स्मार्टफोन पर यहां 13900 रुपये तक का धमाकेदार डिस्काउंट, बेहद सस्ते में खरीदें ये मोबाइल
Xiaomi: अगर आप इस सेल में ये सभी स्मार्टफोन खरीदने के लिए एसबीआई कार्ड से या अमेजन पे से पेमेंट करते हैं तो आपको और अधिक सस्ते मे ये स्मार्टफोन खरीदने का मौका मिलेगा. इसमें आपको 500 रुपये से लेकर 1900 रुपये का और डिस्काउंट या फायदा मिल जाएगा.
POCO F1 स्मार्टफोन मात्र 17099 रुपये में खरीदा जा सकता है. (रॉयटर्स)
POCO F1 स्मार्टफोन मात्र 17099 रुपये में खरीदा जा सकता है. (रॉयटर्स)
फेस्टिवल सीजन में अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास अभी बेहतरीन मौका है. अमेजन के ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में चीनी मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी शाओमी (Xiaomi) अपने Redmi ब्रांड और अन्य ब्रांड के स्मार्टफोन पर 12000 रुपये तक का धमाकेदार डिस्काउंट दे रही है. इसमें कस्टमर्स POCO F1 स्मार्टफोन पर अधिकतम 12000 रुपये का डिस्काउंट ले सकते हैं. स्पेशल खरीदारी में इस पर अधिकतम 13900 रुपये तक का डिस्काउंट भी लिया जा सकता है.
ये स्मार्टफोन सस्ते दाम पर मिलेंगे
शाओमी इस सेल में Redmi 7, Redmi 7A, Redmi Y3, Mi A3 और POCO F1 स्मार्टफोन सस्ते दाम पर बेच रही है. Redmi 7 की बात करें तो इसे आप 6,999 रुपये में खरीद सकते हैं. Redmi 7A को 5499 रुपये में खरीद सकते हैं. इसी तरह POCO F1 को तो आप मात्र 18999 रुपये में ही खरीद सकते हैं.
Prime update: Up to ₹13,900 off on @XiaomiIndia smartphones.
— Redmi India for #MiFans (@RedmiIndia) September 28, 2019
Mi fans, the #AmazonGreatIndianFestival is on for Prime customers & all the Mi-ndblowing #Xiaomi deals are live on @amazonIN.
Avail additional 10% discount on SBI Cards*. T&C Apply*.#DiwaliWithMi pic.twitter.com/xdhaYlcFpw
ऐसे में 13900 रुपये तक का डिस्काउंट
अगर आप इस सेल में ये सभी स्मार्टफोन खरीदने के लिए एसबीआई कार्ड से या अमेजन पे से पेमेंट करते हैं तो आपको और अधिक सस्ते मे ये स्मार्टफोन खरीदने का मौका मिलेगा. इसमें आपको 500 रुपये से लेकर 1900 रुपये का और डिस्काउंट या फायदा मिल जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
ऐसे में आपको POCO F1 स्मार्टफोन मात्र 17099 रुपये में ही मिल जाएगा. इस सेल में इन स्मार्टफोन पर अधिकतम 13900 रुपये का डिस्काउंट ले सकते हैं. आपको बता दें कि अमेजन पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 29 सितंबर से 4 अक्टूबर तक चलेगा.
07:09 PM IST