Xiaomi ने लॉन्च किया 75 इंच का शानदार TV, जानिए इसके फीचर्स और कीमत
प्रीमियम मेटल बॉडी वाले 75 इंच के Mi TV 4S में 4K स्क्रीन के अलावा AI वॉयस रिकॉग्निशन और पैचवाल यूजर इंटरफेस दिया गया है.
Xiaomi ने लॉन्च किया Mi TV 4S 75 इंच, जाने फीचर्स और कीमत (फोटो : Twitter)
Xiaomi ने लॉन्च किया Mi TV 4S 75 इंच, जाने फीचर्स और कीमत (फोटो : Twitter)
चीन की कंपनी Xiaomi ने चीन के बाजार में 75 इंच का नया TV लॉन्च किया है. यह Mi TV 4S सीरीज का है. प्रीमियम मेटल बॉडी वाले इस TV में 4K स्क्रीन के अलावा AI वॉयस रिकॉग्निशन और पैचवाल यूजर इंटरफेस दिया गया है. 75 इंच वाला Mi TV 4S का डिस्प्ले HDR रेडी है. इसमें 64 बिट ए53 क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ-साथ 2जीबी रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल स्टोरेज 8जीबी की है.
75 इंच वाले Xiaomi Mi TV 4S के फीचर्स
इस TV में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, Bluetooth और DTS-HD Dolby Audio जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 75-inch Mi TV 4S शाओमी के खुद के पैचवॉल इंटरफेस के साथ आता है. इसमें वॉयस रिकॉग्निशन जैसे फीचर भी हैं. इस TV के साथ दिया जा रहा रिमोट भी काफी सिंपल है और इसमें काफी कम बटन दिए गए हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये है Xiaomi के 75 इंच TV की कीमत
Xiaomi ने अपने इस 75 इंच वाले 4K TV को 7,999 युआन (लगभग 82,100 रुपये) कीमत में लॉन्च किया है. हालांकि, अभी तक इस संदर्भ में कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि Xiaomi अगले साल अपने इस नए TV को भारत में लॉन्च कर देगी.
01:47 PM IST