Android Tip : जानिए कौन सा App कर रहा है आपके Internet का सबसे ज्यादा यूज, फॉलो करें ये स्टेप्स
Mobile Tips & Tricks:आप कुछ आसान तरीकों से पता कर सकते हैं कि आपके फोन में मौजूद वो कौन से ऐप हैं जो जरूरत से ज्यादा डेटा खर्च कर रहे हैं. बाद में आप इन्हें इच्छानुसार डिसएबल या डिलीट भी कर सकते हैं.
Mobile Tips & Tricks: वैसे तो ज्यादातर टेलिकॉम ऑपरेटर ग्राहकों को एक बड़ी मात्र में डेली इंटरनेट लिमिट प्रोवाइड करती हैं. लेकिन आज बढ़ते सोशल मीडिया के दौर में जितना डेटा हो उतना कम है. खासतौर पर वीडियो/ रील्स जैसे सेक्शन हैवी डेटा यूज करते हैं. यहां तक की सभी ऐप आपको अपटूडेट रखने के लिए बैकग्राउंड में भी इंटरनेट का यूज करते हैं. इससे आपको रियल टाइम फीड अपडेट और notification का फायदा मिलता है. लेकिन ऐसे में पलक झपकते ही आपका अनलिमिटेड डेटा खत्म हो जाता है. जिसके बाद इंटरनेट स्पीड काफी कम हो जाती है. हो सकता है कि आप इतना डेटा यूज न करना चाहते हों और अनजाने में आपका फोन ये सारा इंटरनेट खर्च कर रहा है? इसलिए आप कुछ आसान तरीकों से पता कर सकते हैं कि आपके फोन में मौजूद वो कौन से ऐप हैं जो जरूरत से ज्यादा डेटा खर्च कर रहे हैं. बाद में आप इन्हें इच्छानुसार डिसएबल या डिलीट भी कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.
ऐसे करें ऐप का पता
1. सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं.
2. यहां आपको DATA USAGE के नाम से ऑप्शन दिखेगा. इसे सिलेक्ट कर लें.
3. अब यहां आपके सामने ऐप की लिस्ट आ जाएगी और साथ ही लिखा भी आएगा कि कितना डेटा कौन सा ऐप यूज कर रहा है.
4. अब आप अपने इच्छानुसार उस ऐप को डिलीट या disable कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऐसे रोकें डेटा यूज होने से
1. सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग्स का ऑप्शन ओपन करें
2. इसके बाद आपको यहां कनेक्शन/नेटवर्क & इंटरनेट के ऑप्शन पर जाना है. हो सकता है आपके डिवाइस में यह ऑप्शन कुछ अलग नाम से हो.
3. अब आपको डेटा यूजेज पर क्लिक करना है.
4. अब यहां आप बिलिंग साइकिल और डेटा वार्निंग पर क्लिक कर सकते हैं.
5. आप जितनी लिमिट यहां सेट करेंगे उससे ज्यादा डेटा यूज करने पर आपका फोन आपको वार्न कर देगा.
6. डेटा लिमिट से ज्यादा यूज करने के बाद आपका डेटा बंद हो जाएगा.
06:36 PM IST