Whatsapp करेगा आपके 'legal name' का उपयोग, जानिए आपके लिए इसके क्या हैं मायने
Whatsapp ने कहा है कि लीगल नेम की जरूरी NPCI यानी कि नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के दिशानिर्देशों के अनुसार किया जा रहा है.
भारत में Whatsapp ने हाल ही में लीगल नामों की पहचान करना शुरू कर दी है. यह उन अकाउंट्स के लिए किया जाएगा जिन्होंने ऐप पर यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस आधारित पेमेंट सर्विस को इनेबल कर दिया है. कई बार यूजर्स के प्रोफाइल नेम बैंक अकाउंट में दिए गए नामों से अलग झो सकते हैं. Whatsapp ने अपने FAQ पोस्ट में कहा है कि जब आप पेमेंट का यूज करते हैं तो UPI यूजर्स आपका कानूनी नाम देख पाएंगे. व्हाट्सऐप ने यूजर्स को इस संबंध में अपने ऐप में व्हाट्सऐप पेमेंट नोटिफिकेशन भी दिखाना शुरू कर दिया है.
क्यों लाया जा रहा है ये बदलाव
व्हाट्सऐप ने दावा किया है कि ऐसा बदलाव नेशनल पेंशन कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के दिशानिर्देशों के अनुसार किया जा रहा है. इसका उद्देश्य यूपीआई पेमेंट सिस्टम से धोखाधड़ी जैसे मामलों को कम करना है.
कैसे पता करेगा व्हाट्सऐप आपका लीगल नेम
यूं तो आप व्हाट्सऐप पर अपनी प्रोफाइल में 25 लैटर का नाम चूज कर सकते हैं. यहां तक कि आप इसमें इमोजी भी ऐड कर सकते हैं. लेकिन यूजर्स जब व्हाट्सऐप पर पेमेंट का यूज करते हैं तो आपको अपना बैंक अकाउंट से जुड़ा कानूनी नाम शेयर करना होगा. इसके बाद अन्य upi यूजर आपका ये कानूनी नाम देख पाएंगे. व्हाट्सऐप पेमेंट सिस्टम के लिए साइन अप करते समय अपने बैंक अकाउंट के अनुसार अपना नाम शेयर करना जरूरी है.
07:30 PM IST