WhatsApp Update: अब किसी से भी...कभी भी ऑनलाइन Online Status करें हाईड, एंड्रॉयड बीटा के लिए हुआ रोलआउट
WhatsApp Update: वॉट्सऐप ने लेटेस्ट एंड्रॉयड बीटा वर्जन के लिए ऑनलाइन स्टेटस हाईड फीचर लाइव कर दिया है. अब जल्द ही सभी यूजर्स को ये फीचर मिलने लगेगा.
WhatsApp Update: वॉट्सऐप (WhatsApp) काफी समय से अपनी प्राइवेसी पॉलिसी (Privacy policy) पर काम कर रहा है. इसमें ऑनलाइन स्टेटस हाईड (Online Status hide) का फीचर भी शामिल है. यूजर्स इस फीचर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इससे यूजर्स अपने ऑनलाइन स्टेटस को किसी से भी कभी भी छुपा सकते हैं. बीते दो महीने से कंपनी इस फीचर पर काम कर रही थी. अखिरकार इसे वॉट्सऐप ने अपने लेटेस्ट बीटा वर्जन के लिए रोल आउट कर दिया है. आइए जानते हैं कैसे काम करता है ये फीचर.
WABetainfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप के एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.22.20.9 में ऑनलाइन स्टेटस हाइड का फीचर लाइव हो गया है. खबरों के मुताबिक, इस फीचर को पहले 2.22.20.7 में कुछ सेलेक्टेड यूजर्स के लिए लाइव किया गया था.
छिपा सकेंगे ऑनलाइन स्टेटस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मार्क जुकर्बर्ग ने बीते महीने अनाउंस कर बताया था कि WhatsApp को जल्द ही तीन नए प्राइवसी फीचर्स मिलेंगे, जिनमें View Once मैसेज के लिए स्क्रीनशॉट ब्लॉकिंग, ग्रुप पार्टिसिपेंट्स और ऑनलाइन स्टेटस हाइड करना शामिल है. WABetainfo ने बताया कि ये फीचर अब लेटेस्ट बीटा वर्जन में लाइव हो गया है.
बता दें ये फीचर अभी तक टेस्टिंग मोड पर था, यही वजह है कि कोई इस फीचर को इस्तेमाल नहीं कर पा रहा था. लेकिन अब इसे कुछ यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है. उम्मीद है कि इसे जल्द ही ऐप के स्टेबल वर्जन के लिए भी लाइव कर दिया जाएगा.
ऑनलाइन विजिबिलिटी को कर पाएंगे कंट्रोल
एंड्रॉयड बीटा वर्जन यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल हूबहू स्टेटस को हाइड करने की तरह कर सकते हैं. वो ऑनलाइन विजिबिलिटी को कंट्रोल में लाने के लिए Everyone और Same as Last seen जैसे दो ऑप्शंस मिलेंगे.
ऑनलाइनट स्टेटस कैसे करें हाइड?
ऑनलाइनट स्टेटस हाइड करने के लिए आपको वॉट्सऐप की सेटिंग्स पर जाकर अकाउंट के बाद प्राइवेसी पर क्लिक करना होगा. फिर वहां आपको Last Seen का ऑप्शन दिखाई देगा. वहां पर आप Same as last seen के ऑप्शन पर क्लिक करके सेलेक्ट कर सकते हैं. वहीं अगर आप चाहते हैं कि आपका ऑनलाइन स्टेटस केवल कॉन्टैक्ट लिस्ट वाले यूजर्स देखें, तो आपको My contacts का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा.
06:25 PM IST