Whatsapp में आया एक और धमाकेदार फीचर, सिर्फ इन यूजर्स को मिलेगा फायदा
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने हाल ही में कुछ नए फीचर्स रोलआउट किए हैं. अब कंपनी एक और नया धमाकेदार फीचर लेकर आ रही है. नया फीचर यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को बदल कर रख देगा.
WhatsApp ने अपने iPhone यूजर्स के लिए नया बीटा वर्जन लेकर आई है जिसमें Context Menu दिया गया है.
WhatsApp ने अपने iPhone यूजर्स के लिए नया बीटा वर्जन लेकर आई है जिसमें Context Menu दिया गया है.
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने हाल ही में कुछ नए फीचर्स रोलआउट किए हैं. अब कंपनी एक और नया धमाकेदार फीचर लेकर आ रही है. नया फीचर यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस को बदल कर रख देगा. वॉट्सऐप ने बीटा वर्जन में नए फीचर्स को जोड़ दिया है. WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन (iPhone) यूजर्स के लिए वॉट्सऐप बीटा (Whatsapp Beta) पर यह अपडेट जारी किया है.
WhatsApp ने अपने iPhone यूजर्स के लिए नया बीटा वर्जन लेकर आई है जिसमें Context Menu दिया गया है. हालांकि, यह कोई नया फीचर नहीं है. ऐप के पुराने वर्जन में पहले भी इस फीचर को देखा जा चुका है. लेकिन कुछ समय बाद इसे हटा दिया था. वहीं अब कंपनी एक बार फिर इसे iPhone यूजर्स के लिए उपलब्ध करा रही है. यह अब तक का सबसे बड़ा बीटा अपडेट है. कंपनी ने इस नए अपडेट के साथ शेयर शीट इंटिग्रेशन (Share sheet integration) फीचर को हटा दिया है.
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
जोड़ा गया Info ऑप्शन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
WABetaInfo के मुताबिक, वॉट्सऐप ने नया बीटा वर्जन 2.20.50.21 अपडेट किया है. जिसमें Context Menu के साथ info का भी ऑपशन जोड़ा गया है. चैट पर ऐप को लंबे समय तक दबाने पर एक पॉप अप होगा, जहां पहले इसमें 'स्टार', 'रिप्लाई', 'फॉरवर्ड', 'कॉपी' और 'डिलीट' ऑप्शन शामिल थे. लेकिन, अब इसमें Info फीचर ऐड किया गया है. जिसकी मदद से यूजर्स किसी भी चैट पर जाकर उस मैसेज की इंर्फोमेशन चेक कर सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
क्यों हटाया शेयर शीट इंटिग्रेशन फीचर ?
रिपोर्ट के अनुसार शेयर शीट को पिछले 2.20.40 वर्जन में पेश किया गया था. लेकिन, यूजर्स इसमें लगातार शेयर स्क्रीन क्रैश होने की समस्या का सामना कर रहे थे. जिसके बाद कंपनी ने इसे हटाने का फैसला किया. इस फीचर की मदद से यूजर्स एक क्लिक करते ही फाइल शेयर कर सकते थे.
01:46 PM IST