WhatsApp पर जल्द कर सकेंगे लिंक की मदद से कॉलिंग, बिना नंबर सेव करने वाले भी हो सकेंगे कनेक्ट
WhatsApp Upcoming Feature: Wabetainfo के अनुसार, वॉट्सऐप जल्द ही अपने यूजर्स के लिए कॉल लिंक का इस्तेमाल करके कॉल में शामिल होना पहले से आसान बना देगा.
WhatsApp Upcoming Feature: वाट्सऐप अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है. वाट्सऐप जल्द ही नया फीचर अपडेट करने वाला है. कंपनी एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिसमें लिंक के जरिए यूजर्स को ग्रुप कॉलिंग में जोड़ा जा सकेगा. यानी की होस्ट को WhatsApp Call के लिए लिंक बनाने और दूसरे यूजर्स को कॉल के लिए इन्वाइट करने की सुविधा मिलेगी.
कैसे काम करेगा WhatsApp का कॉल लिंग फीचर
बता दें वाट्सऐप पर अब यूजर्स को ग्रुप कॉल शुरू होने के बाद कनैक्ट होने का मौका मिलेगा. Wabetainfo के अनुसार, वॉट्सऐप जल्द ही अपने यूजर्स के लिए कॉल लिंक का इस्तेमाल करके कॉल में शामिल होना पहले से आसान बना देगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
मैसेंजर रूम्स पर उपलब्ध है ये फीचर
फिलहाल ये फीचर मैसेंजर रूम्स पर मौजूद है. अंतर बस इतना है कि मैसेंजर रूम में कोई भी शामिल हो सकता है, यहां तक कि एक नॉन-फेसबुक यूजर्स भी. लेकिन वॉट्सऐप कॉल में सिर्फ वही यूजर्स कनेक्ट हो सकते हैं, जिनका वॉट्सऐप पर अकाउंट है या फिर वो ऐप का इस्तेमाल करते हैं.
ये फीचर्स देंगे दस्तक
वॉट्सऐप फिलहाल कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है. हाल ही वाट्सऐप एक नए सर्च मैसेज शॉर्टकट पर काम कर रहा था. ऐसी चर्चा है कि मैसेज रिएक्शन फीचर को ऐप के डेस्कटॉप बीटा पर फिर से स्पॉट किया गया है. ऐप जल्द ही यूजर्स को इमोजी का इस्तेमाल करने वाले मैसेज पर रिएक्ट करने की सुविधा ऑफर करेगा.
08:22 PM IST