WhatsApp Tips And Tricks: अपने WhatsApp को Hackers से Safe कैसे रखें?
WhatsApp Tips And Tricks: हैकर्स रोज़ाना नए-नए तरीके निकालते हैं जिस से वो आपका डाटा या Bank Details चुरा सकें, आपको स्कैम (Scams) का शिकार बना सकें पर वाट्सऐप ने कई ऐसे सिक्योरिटी ऑप्शंस रखे हैं, जिससे Hackers की नजर आपके अकाउंट पर न पड़े.
WhatsApp Tips And Tricks: WhatsApp हमारी ज़िंदगी का एक बहुत ही अहम हिस्सा है. दोस्तों से लेकर दादा-दादी तक, आज के समय में सब लोग वाट्सऐप के आदि हो गए हैं. डॉक्युमेंट्स से लेकर फोटोस तक, हम सब WhatsApp को हर चीज़ के लिए इस्तेमाल करते हैं. जहां एक तरफ वाट्सऐप हमारे लिए एक बहुत ही फायदे की चीज़ है, वहीं दूसरी तरफ अगर ये गलत हाथों में पड़ जाये तो आपके सारे सीक्रेट्स और पर्सनल डिटेल्स बाहर आ सकते हैं.
हैकर्स रोज़ाना नए-नए तरीके निकालते हैं जिस से वो आपका डाटा या Bank Details चुरा सकें, आपको स्कैम (Scams) का शिकार बना सकें पर वाट्सऐप ने कई ऐसे सिक्योरिटी ऑप्शंस रखे हैं जिस से Hackers एक यूजर का अकाउंट हैक ना कर पाए. आज मैं आपको बताउंगी कुछ ऐसे तरीके जिन्हें इस्तेमाल कर के आप अपने वाट्सऐप को और भी ज़्यादा सेफ और सुरक्षित बना सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
इस वीडियो में हम बात करेंगे तमाम उन तरीकों की जिस से आपके वाट्सऐप और हैकर्स के बीच में एक एक्स्ट्रा सिक्योरिटी लेयर बन जाती है ताकि आसानी से आपका वाट्सऐप हैक ना हो सके साथ ही एक Step-By-Step तरीका जिस से आसानी से आप इन्हे अकाउंट में एक्टिवटे कर सकें. Two-Step Verification, Biometric Lock, Chat Backup Options, ये कुछ ऐसे तरीके हैं जिस से आप आसानी से अपने अकाउंट को सेफ बना सकते हैं.
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
07:58 PM IST