WhatsApp Status लगाने वाले गौर से पढ़ लें नया अपडेट, अब दिखाई देंगे नए फिल्टर्स, कंपनी ने कर दिया बड़ा बदलाव
WhatsApp Filtering Status Updates: WABetainfo ने बताया कि वॉट्सऐप ने एक नया फीचर रोलआउट किया है, जिसमें स्टेटस को अलग-अलग कैटेगरी में देख सकेंगे. जानिए कैसे करेगा काम.
WhatsApp Filtering Status Updates: WhatsApp अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को खास बनाने के लिए नए-नए फीचर्स और अपडेट्स लाता रहता है. हाल ही में कंपनी ने एक और नया अपडेट जारी किया है. ये अपडेट स्टेटस लगाने वाले यूजर्स के लिए है. बता दें, स्टेटस में अब यूजर्स को फिल्टर्स दिखाई देंगे. वॉट्सऐप के हर फीचर और अपडेट्स की पल-पल अपडेट देने वाली वेबसाइट WABetainfo ने बताया कि वॉट्सऐप ने एक नया फीचर रोलआउट किया है, जिसमें स्टेटस को अलग-अलग कैटेगरी में देख सकेंगे. WABetainfo का कहना है कि इसे खास तौर पर यूजर्स की रिक्वेस्ट पर ही कंपनी ने पेश किया है. आइए जानते हैं क्या है ये फीचर और कैसे काम करता है.
WABetainfo ने बताया कि जिन यूजर्स को 2.23.25.3 अपडेट मिल चुका है, उन्हें वॉट्सऐप स्टेटस का नया अपडेट मिलना शुरू हो गया है. इस नए अपडेट में यूजर्स को 4 नए Status Updates Filters दिखाई दे रहे हैं. इनमें All, Recent, Viewed और Muted ऑप्शन शामिल है.
क्या है नया फीचर?
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
बता दें, स्टेटस फिल्ट्रेशन में यूजर्स को 3 और ऑप्शंस मिला करेंगे. पहला- All ऑप्शन, जिसमें सभी स्टेटस नजर आएंगे. दूसरा- Recent, जिसमें लोगों ने नया स्टेटस डाला होगा. तीसरा- Viewed, जो स्टेटस आप देख चुके हैं और चौथा- Muted, यानी जिन्हें आपने म्यूट कर रखा होगा, उसके स्टेटस दिखाई देंगे.
क्यों लाया गया ये फीचर?
दरअसल, जबसे WhatsApp Channel फीचर रोलआउट हुआ है, लोगों ने चैनल को फॉलो करना शुरू किया है, तभी से स्टेटस देखने में परेशानी आ रही है. ज्यादातर यूजर्स की शिकायत है कि उन्हें चैनल फीचर की वजह से स्टेटस देखने में डिस्टर्बेंस हो रही है. WABetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप ने इस फिल्टर फीचर को यूजर्स की रिक्वेस्ट पर रोलआउट किया है.
हाल ही में रोलआउट हुए नया फीचर
WhatsApp ने 3 नए अपडेट जारी किए हैं, जिसमें दो फीचर और एक सपोर्ट है. इन फीचर्स में Voice Chat और Secret Code शामिल है. वॉयस चैट की मदद से यूजर्स बिना किसी को डिस्टर्ब किए ग्रुप कॉल कर सकते हैं. ये फीचर 33 से 128 वाले ग्रुप पार्टिसिपेंट्स के लिए है. वहीं, सीक्रेट कोड फीचर की मदद से स्पेसिफिक चैट को प्राइवेट कर सकते हैं, जो केवल Secret Code से ही ओपन होगी. सपोर्ट की बात करें तो WhatsApp Channel पर अब 500 Million यूजर्स होते ही चैनल को एंगेजमेंट बढ़ाने के लिए नए Stickers का सपोर्ट मिलेगा.
08:36 PM IST