WhatsApp को भी टक्कर देगा यूनिक फीचर्स से लैस ये मैसेजिंग प्लेटफॉर्म
भारत में इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वाट्सऐप (WhatsApp) के लगभग 40 करोड़ से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं. इस ऐप को पसंद करने की वजह है, कंपनी समय-समय पर इसमें नए फीचर्स भी जोड़ते रहती है.
हाल के महीनों में टेलिग्राम और सिग्नल जैसे मैसेजिंग एप्स के यूजर्स की संख्या बढ़ी है.
हाल के महीनों में टेलिग्राम और सिग्नल जैसे मैसेजिंग एप्स के यूजर्स की संख्या बढ़ी है.
भारत में इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वाट्सऐप (WhatsApp) के लगभग 40 करोड़ से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं. इस ऐप को पसंद करने की वजह है, कंपनी समय-समय पर इसमें नए फीचर्स भी जोड़ते रहती है. लॉकडाउन Lockdown) में बढ़ती वीडियो कॉलिंग की डिमांड को देख हालही में ग्रुप कॉलिंग में मेंबर की संख्या चार से बढ़ाकर आठ कर दी गई है. इसी बीच वॉट्सऐप को टक्कर दे रहा हैं सिक्योरिटी और यूनिक फीचर की वजह से टेलिग्राम और सिग्नल जैसे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म. हाल के महीनों में टेलिग्राम और सिग्नल जैसे मैसेजिंग एप्स के यूजर्स की संख्या बढ़ी है.
टेलीग्राम (Telegram)
ये ऐप ओपन सोर्स मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है, जो अपने यूनिक फीचर्स की वजह से देश में भी लोकप्रिय हो रहा है. वाट्सऐप की तरह इसमें भी काफी सारे फीचर्स हैं. मैसेजिंग फीचर के साथ इसमें कई ऐसे फीचर्स हैं, जो फिलहाल वाट्सऐप में भी नहीं है. यहां पर 200,000 लोगों का ग्रुप बनाया जा सकता है और यूजर पब्लिक चैनल भी यहां पर बना सकते हैं. पब्लिक चैनल तैयार करने का फीचर आपको अभी वाट्सऐप में नहीं मिलता है. फाइल, फोटो, वीडियो शेयरिंग के लिहाज से भी कॉफी यूजफूल है.
TRENDING NOW
इसकी मदद से 1.5 GB तक की फाइल को शेयर किया जा सकता है. इसके अलावा, इसमें पास कोड लॉक के साथ सबसे खास सेल्फ डिस्ट्रक्टिंग मैसेसेज की सुविधा है यानी आपके द्वारा भेजा गया मैसेज तय समय के बाद खुद-ब-खुद डिलीट हो जाता है. हालांकि इस तरह का फीचर अब वाट्सऐप में भी शुरू होने वाला है. यहां पर सीक्रेट चैट एंड-टु-एंड एनक्रिप्शन से लैस है यानी आपकी बातचीत पूरी तरह से सिक्योर है. टेलिग्राम पर बोट्स की भी सुविधा मिलती है, जो यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है.
सिग्नल प्राइवेट मैसेंजर (Signal Private Messenger)
ये ऐप धीरे-धीरे यूजर्स के बीच लोकप्रिय हो रहा है. यह ओपन सोर्स होने के साथ अधिक सिक्योर प्लेटफॉर्म है. मैसेज सेंड-रिसीव करने के साथ एचडी वॉयस और वीडियो कॉल की भी सुविधा है. इसमें सेल्फ डिस्ट्रक्टिंग मैसेज (खुद से डिलीट हो जाने वाले मैसेज), स्क्रीन सिक्योरिटी (किसी को स्क्रीनशॉट लेने से रोकने) जैसे फीचर से लैस किया गया है. यह एंड-टु-एंड एनक्रिप्शन (ओपन सोर्स सिग्नल प्रोटोकॉल पर आधारित) पर बेस्ड है, इसलिए आपकी कॉल्स, मैसेजेज सिक्योर रहती है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
कंपनी का दावा है कि वह मैसेज और कॉल को न तो पढ़ती है और न सुनती है. न ही दूसरा ऐसा कर सकता है. सिग्नल बैकअप्स, कॉल्स और ऐप के अंदर की सभी डाटाओं को भी एनक्रिप्ट रखता है. यहां तक कि जो फाइल आप भेजते हैं, वह भी प्रोटेक्टेड होती है. सिग्नल का एन्क्रिप्शन सिस्टम सभी मेटाडेटा को वर्चुअली छिपा के रखता है. अच्छी बात यह है कि चैट हिस्ट्री के लिए टाइमर सेट कर सकते हैं, तय समय के बाद चैट हिस्ट्री गायब हो जाएगी. फोटो एडिटिंग के लिए बिल्ट-इन इमेज एडिटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह फ्री ऐप है. इसका इस्तेमाल एंड्रॉयड, आईओएस और डेस्कटॉप पर किया जा सकता है.
10:33 AM IST