कोई नहीं देख पाएगा आपकी पर्सनल चैट, WhatsApp लाया हाइड करने का ऑप्शन- ऐसे एक्सेस कर सकेंगे Secret code
WhatsApp Private Chat: ये नया सीक्रेट लॉक फीचर यूजर्स की प्राइवेट चैट को लॉक करके हाइड करने में हेल्प करेगा. स्क्रीनशॉट में देखिए कैसे काम करेगा नया फीचर.
WhatsApp Private Chat: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप लाया दमदार फीचर. इस फीचर का नाम है लॉक्ड चैट है जिसके लिए Secret Code फीचर लाया गया. इसे कंपनी ने खास वॉट्सऐप की सिक्योरिटी और प्राइवेसी के लिए पेश किया है. इस फीचर के बारे में काफी समय से चर्चा चल रही है. इसकी मदद से यूजर्स अपनी सीक्रेट चैट को एक्सेस कर सकेंगे. लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में इस नए फीचर की पहली झलक देखने को मिली है. रिपोर्ट की मानें, तो यह फीचर कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है. आइए जानते हैं इस फीचर से जुड़ी सभी डिटेल्स.
WABetainfo ने दी जानकारी
Wabetainfo की रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp beta for Android 2.23.24.20 अपडेट के जरिए कुछ बीटा टेस्टर्स को नया Secret code फीचर मिलना शुरू हो गया है. ये नया सीक्रेट लॉक फीचर यूजर्स की प्राइवेट चैट को लॉक करके हाइड करने में हेल्प करेगा. रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है, जिसमें इस फीचर से जुड़ी जानकारी नजर आ रही है.
📝 WhatsApp beta for Android 2.23.24.20: what's new?
— WABetaInfo (@WABetaInfo) November 12, 2023
WhatsApp is rolling out a secret code feature for locked chats, and it’s available to some beta testers!https://t.co/KLN4GpU19z pic.twitter.com/LP6dbmKijM
कैसे काम करेगा Secret Code फीचर?
स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि WhatsApp यूजर्स को सेटिंग्स ऑप्शन में नया चैट लॉक सेटिंग्स ऑप्शन मिलेगा. इस सेटिंग्स में Hide Locked Chats और Secret code के दो ऑप्शन मिल सकते हैं. हाइड लॉक चैट का टॉगल ऑन होने पर सीक्रेट कोड वाली चैट्स आपकी चैट विंडों से हाइड हो जाएंगी. इन चैट को एक्सेस करने के लिए आपको सीक्रेट कोड डालना होगा. आपको चैट के टॉप पर मौजूद सर्च बार में सीक्रेट कोड डालना होगा, जिसके बाद सारी हाइड चैट आप देख सकेंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस प्राइवेसी फीचर की मदद से यूजर्स को एक नए लेवल की प्राइवेसी मिलेगी. ऐसे में ये फीचर उस समय काम आएगा, जब आपके वॉट्सऐप का पिन कोई और भी जानता हो. ऐसे में आप नए सीक्रेट कोड के जरिए अपनी कुछ प्राइवेट चैट को उन से भी हाइड कर सकेंगे.
11:30 AM IST