आने वाला है Whatsapp का दमदार फीचर, आपकी चैटिंग हो जाएगी और भी 'प्राइवेट'
वॉट्सऐप (WhatsApp ) अपने यूज़र्स के लिए एक और खास फीचर लेकर आया है, जो आपकी चैट की सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. वॉट्सऐप के इस खास फीचर का नाम है ''प्रोटेक्ट बैकअप'' (Protect Backup) जो यूज़र्स का चैट बैकअप पहले से और ज़्यादा सेफ रखेगा.
वॉट्सऐप के इस नए फीचर के ज़रिए यूज़र्स के चैट बैकअप को पासवर्ड से एनक्रिप्ट (chat encrypted) करेगा.
वॉट्सऐप के इस नए फीचर के ज़रिए यूज़र्स के चैट बैकअप को पासवर्ड से एनक्रिप्ट (chat encrypted) करेगा.
वॉट्सऐप (WhatsApp ) अपने यूज़र्स के लिए एक और खास फीचर लेकर आया है, जो आपकी चैट की सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. ज्यादातर यूजर्स वॉट्सऐप का इस्तमाल चैटिंग के लिए करते हैं, जिसके लिए जरूरी है उसे प्रोटेक्ट करके रखना. इसीलिए कंपनी यूजर्स के लिए नए फीचर्स लाता रहता है, जिससे चैटिंग करना और आसान हो सके. वॉट्सऐप के इस खास फीचर का नाम है ''प्रोटेक्ट बैकअप'' (Protect Backup) जो यूज़र्स का चैट बैकअप पहले से और ज़्यादा सेफ रखेगा.
WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप अपने नए फीचर Protect Backup पर काम कर रहा है. उनका मानना है ये फीचर अभी अल्फा स्टेज़ में जिसके बारें में पूरी जानकारी देना अभी पॉसिबल नहीं हैं. लेकिन आने वाले समय में इसे जल्द ही अपडेट किया जाएगा और यूजर्स इसका इस्तेमाल कर पाएंगे. साथ ही WABetaInfo ने बताया है, अगर वॉट्सऐप का ये नया फीचर यूजर्स को प्ले स्टोर में नहीं दिख रहा है तो परेशान न हो.
जानिए क्या है प्रोटेक्ट बैकअप?
वॉट्सऐप के इस नए फीचर के ज़रिए यूज़र्स के चैट बैकअप को पासवर्ड से एनक्रिप्ट (chat encrypted) करेगा.
चैट बैकअप के पासवर्ड से एनक्रिप्ट होने के बाद, ना WhatsApp और ना गूगल इसमें मौजूद कंटेंट को देख सकेंगे.
ये फीचर यूज़र्स को Chat Backup ऑप्शन के अंदर मिलेगा.
इसमें मौजूद ‘Backup to Google drive’, ‘Google Account’ के ठीक नीचे ‘Password Protect Backups’ क ऑप्शन देखा जा सकता है.
इसमें यूज़र को Active और Disable करने का ऑप्शन दिया जा रहा है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
वॉट्सऐप ने अपने यूजर्स को इसकी पूरी जानकारी देने के लिए स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि ये फीचर कैसा दिखता है. साथ ही ये यूजर्स इसे कैसे यूज कर सकता है. ये फीचर यूजर्स के लिए काफी यूज़फूल हो सकता है. ये यूजर के पर्सनल डेटा को सिक्योर रखने में मद्द करेगा.
12:26 PM IST