Whatsapp इस्तेमाल का बदलने वाला है तरीका, जल्द लान्च होंगे दो दमदार फीचर्स
प्लेटफॉर्म को और आकर्षक और दिलचस्प बनाए रखने के लिए कंपनी नए फीचर्स जोड़ती रहती है. जल्द ही वॉट्सऐप दो नए फीचर्स इंट्रोड्यूस करने जा रहा है. आइये जानते है वॉट्सऐप के खास फीचर्स के बारें में
जल्द ही वॉट्सऐप दो नए फीचर्स इंट्रोड्यूस करने जा रहा है.
जल्द ही वॉट्सऐप दो नए फीचर्स इंट्रोड्यूस करने जा रहा है.
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है. ये भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप है. इसलिए प्लेटफॉर्म को और आकर्षक और दिलचस्प बनाए रखने के लिए कंपनी नए फीचर्स जोड़ती रहती है. जल्द ही वॉट्सऐप दो नए फीचर्स इंट्रोड्यूस करने जा रहा है. आइये जानते है वॉट्सऐप के खास फीचर्स के बारें में
डिसअपीयर मैसेज फीचर
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप ने इस फीचर के नाम में बदलाव किया है. अब इस फीचर का नाम हैं एक्सपायरिंग मैसेज फीचर (Expiring Messages).इस फीचर में एक यूजर से दूसरे यूजर को भेजा गया मैसेज थोड़ी देर बाद अपने आप गायब हो जाएगा. फीचर को कई नाम से जाना जा रहा हैं. लेकिन, फीचर को ऑनलाइन स्पॉट किया गया है. कंपनी काफी समय से फीचर की टेस्टिंग कर रही है. इस फीचर के जरिए यूजर भेजे गए मैसेज की टाइमिंग खुद सेट कर सकता है. इसके बाद वो मैसेज तय टाइमिंग के मुताबिक खुद डिलीट हो जाएगा. फीचर में यूजर्स को 1 घंटा, 1 दिन, 1 हफ्ता और 1 महीने और 1 साल का टाइम चुनने का ऑप्शन मिलेगा. जिस मैसेज पर यूजर टाइम सेट करेगा, उस मैसेज पर एक क्लॉक बनकर आ जाएगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कैसे काम करेगा ये फीचर?
एक्सपायरिंग मैसेज फीचर ग्रुप चैट की तरह ही काम करता है. लेकिन, ग्रुप चैट में ये फीचर ग्रुप एडमिन ही कर सकता है. जबकि, नॉर्मल चैट में ये किसी यूजर के प्रोफाइल मेन्यू में दिखेगा. (Expiring Messages)ऑप्शन पर क्लिक करने से एक विंडो खुल जाएगी. विंडो के जरिए यूजर यह सिलेक्ट कर पाएगा कि कितने समय के बाद मैसेज को डिलीट करना चाहता है. एक बार ऑप्शन चुनने के बाद हर बार चैट नोटिफिकेशन पर मैसेज के पास एक छोटा वॉच आइकन बनकर आएगा. इससे ये पता चलेगा कि मैसेज कितने समय बाद डिलीट होगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
मल्टीपल डिवाइस सपोर्ट (Multiple Device Support)
वॉट्सऐप के इस खास फीचर के जरिए अपने अकाउंट को एक समय में मल्टीपल डिवाइसेस में चला सकते हैं. अगर आप एक से ज्यादा स्मार्टफोन को ऑपरेट करते हैं तो ये फीचर आपके लिए काफी कामयाब साबित होगा. हालांकि, कंपनी के इस फीचर की ज्यादा जानकारी अभी शेयर नहीं की गई है. लेकिन, जल्द ही इसे अनाउंस किया जा सकता है
04:24 PM IST