Whatsapp से डिलीट हो गया है मैसेज तो ऐसे आएगा वापस, फॉलो करें ये टिप्स
वॉट्सऐप (Whatsapp) दुनिया का सबसे पसंद किए जाने वाला ऐप है. दरअसल, 2017 में कंपनी ने एक फीचर जारी किया था जिसके जरिए यूजर्स अपने मैसेजिस को खुद डिलीट कर सकते है.
WhatsRemoved+ नाम का थर्ड पार्टी ऐप आपको डिलीट किए गए मैसेज को पढ़ने में मदद कर सकता है.
WhatsRemoved+ नाम का थर्ड पार्टी ऐप आपको डिलीट किए गए मैसेज को पढ़ने में मदद कर सकता है.
वॉट्सऐप (Whatsapp) दुनिया का सबसे पसंद किए जाने वाला ऐप है. दरअसल, 2017 में कंपनी ने एक फीचर जारी किया था जिसके जरिए यूजर्स अपने मैसेजिस को खुद डिलीट कर सकते है. इस फीचर के इस्तेमाल से वॉटस्ऐप से फोटो, वीडियो या SMS पूरी तरह से हटा दिया जाता है. जिसका मतलब है कि आपके डिलीट करने के बाद मैसेज को कोई भी नहीं देख सकता है. ये फीचर काफी पॉपुलर है. हालांकि, वॉट्सऐप पर डिलीट हुए मैसेज को देखने का एक तरिका है जो कि यूजर के डिलीट करने के बाद भी उस मैसेज को देखा जा सकता है.
वॉट्सऐप +(WhatsRemoved+)नाम का थर्ड पार्टी ऐप आपको डिलीट किए गए मैसेज को पढ़ने में मदद कर सकता है. लेकिन, इस ऐप को इस्तेमाल करने से पहले ध्यान रहे की ये ऑफिशियल या ऑथोराइज्ड ऐप नही है. ऐप का इस्तेंमाल करते समय ये आपके पर्सनल डिटेल्स जैसे बैंक बैलेंस, OTP को एक्सिस कर सकता है. हम यह गारंटी नहीं दे सकते की ये डेटा निजी रहेगा. इसलिए यह सलाह दी जाती है कि जब तक आप इस ऐप का इस्तेमाल न करें जब बिल्कुल निश्चित और किसी भी कीमत पर हटाए गए संदेशों की आवश्यकता हो. ऐप को प्ले स्टोर पर 4.3 की रेटिंग मिली है, जो बताता है कि यह यूजर्स के लिए अच्छा काम कर रहा है. ये ऐप सिर्फ एंड्रॉइड यूजर्स ही इस्तेमाल कर सकते है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कैसे करे इस ऐप का इस्तेमाल:
पहले, आपको Google Play Store से WhatsRemoved + ऐप डाउनलोड करना होगा. ये ऐप Android यूजर्स के लिए AVAILABLE है और iOS पर अभी तक ऐसा कोई ऐप AVAILABLEनहीं है. ऐप डाउनलोड करने के बाद सभी नोटिफिकेशन तक पहुंच की अनुमति देकर इसे खोलें और सेट करें. जब आपने सभी Permissions दे दी हैं, तो ऐप आपको उस ऐप / एप्लिकेशन का सेलेक्ट करने के लिए कहेगा. लिस्ट से, व्हाट्सएप को सेलेक्ट करें और Next पर टैप करें. अब फाइल्स को सेव करने के लिए Allow पर टैप करने के लिए कहा जाएगा. इसके बाद, सेटअप प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और ऐप इस्तेमाल के लिए तैयार हो जाएगा. अब हर एक नोटिफिकेशन जो आपको व्हाट्सएप पर मिलता है, वह व्हाट्सऐप + ऐप पर मौजूद होगा.
डिलीट हुए सभी मैसेज भी शामिल हो जाएगें, अपने हटाए गए संदेशो की जांच करने के लिए, ऐप खोलें और Top Bar से व्हाट्सएप चुनें.
04:23 PM IST