लॉकडाउन में स्टूडेंट्स को ऑनलाइन मिलेंगे पढ़ाई के साथ फिट रहने के टिप्स
'फिट-इंडिया' के तहत छात्रों को कसरत, योगा और खानपान की टिप्स दिए जाएंगे.
ये कक्षाएं 15 अप्रैल से शुरू हो रही हैं. स्कूली बच्चों के लिए लाइव फिटनेस का यह सेशन सुबह 9.15 बजे शुरू होगा.
ये कक्षाएं 15 अप्रैल से शुरू हो रही हैं. स्कूली बच्चों के लिए लाइव फिटनेस का यह सेशन सुबह 9.15 बजे शुरू होगा.
कोरोना वायरस (Covid-19 Pandemic) के कारण स्कूल बंद होने से न केवल छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई है, बल्कि लॉकडाउन छात्रों की शारीरिक व मानसिक तंदुरुस्ती को भी प्रभावित कर सकता है. हालांकि स्कूल-कॉलेजों ने ऑनलाइन पढ़ाई (Online Study) शुरू कर दी है. बच्चों की व्हाट्सऐप (WhatsApp), फेसबुक (Facebook) और यू-ट्यूब पर लाइव कक्षाएं चल रही हैं.
पढ़ाई के साथ अब बच्चों को फिट रहने के लिए ऑनलाइन टिप्स (Online Fitness Tips) भी दिए जाएंगे. 'फिट-इंडिया' के तहत छात्रों को कसरत, योगा और खानपान की टिप्स दिए जाएंगे.
घर के अंदर ही रहकर छात्र किस प्रकार की कसरत कर सकते हैं, योगासन का ट्रेडिंग, मेडिटेशन, रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के गुर और स्वस्थ रहने के लिए सबसे जरूरी सही डाइट की जानकारी छात्रों को दी जाएगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये जानकारियां मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा छात्रों के लिए चलाए जा रहे ऑनलाइन चैनल एवं यूट्यूब के जरिए दी जाएंगी. इसके लिए भारत सरकार के खेल मंत्रालय और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने मिलकर एक योजना तैयार की है.
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि छात्रों की फिटनेस सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उन्होंने केंद्रीय खेल मंत्री से बात की है. सीबीएसई और फिट इंडिया, एक संयुक्त प्रयास के तहत छात्रों के लिए शुरू किए गए ऑनलाइन चैनल पर शारीरिक शिक्षा का विशेष सेशन चलाएंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
खेल मंत्रालय के फिट इंडिया कार्यक्रम की मदद से छात्रों के लिए बेसिक एक्सरसाइज, भोजन में न्यूट्रिशंस की जानकारी, योगा, मेडिटेशन के टिप्स ऑनलाइन चैनल पर बताए जाएंगे.
ये कक्षाएं 15 अप्रैल से शुरू हो रही हैं. स्कूली बच्चों के लिए लाइव फिटनेस का यह सेशन सुबह 9.15 बजे शुरू होगा.
07:49 PM IST