Coronavirus की बढ़ती अफवाहों पर लगेगी रोक, IFCN ने लॉन्च किया Whatsapp चैट बॉट
दुनियाभर में महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) से जुड़ी अफवाह तेज़ी से फैल रही हैं. पोइन्टर इंस्टीट्यूट के इंटरनेशनल फैक्ट चेकिंग नेटवर्क (IFCN) ने एक वॉट्सऐप चैटबॉट (Whatsapp Chatbot) लॉन्च किया है.
दुनियाभर में महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) से जुड़ी अफवाह तेज़ी से फैल रही हैं. पोइन्टर इंस्टीट्यूट के इंटरनेशनल फैक्ट चेकिंग नेटवर्क (IFCN) ने एक वॉट्सऐप चैटबॉट (Whatsapp Chatbot) लॉन्च किया है. इसका इस्तेमाल कोरोना वायरस और फर्जी खबरों बारे में अफवाहों को दूर करने के लिए किया जाएगा. बॉट यूजर्स को वायरस के बारे में सवाल पूछने या भारत और विदेशों दोनों से ऑफिशियल फेक्ट चेकर्स के पब्लिशड नए फेक्टस देखने की फैसिलिटी देता है. चैटबॉट की मदद से यूजर्स दुनिया भर के 80 से ज्यादा इंस्टीट्यूशन से चेक की गई खबरें मिलेगी.
IFCN के डायरेक्टर Baybars Orsek के मुताबिक, चैट बॉट को फिलहाल अंग्रेजी भाषा में लॉन्च किया गया है. लेकिन, जल्द ही इसे हिंदी, पुर्तगाली और स्पैनिश में भी लॉन्च किया जाएगा. साथ दूसरी भाषाओं में भी इस चैट बॉट को शुरू करने पर काम जारी है. IFCN के अलावा, वॉट्सऐप ने भी कई समाधानों को बनाने के लिए भारत सहित कई संगठनों और दूसरे संगठनों के साथ भागीदारी की है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जनवरी से ही 74 देशों के 80 से ज्यादा फैक्ट चेकिंग इंस्टीट्यूशन ने 4,000 से ज्यादा कोरोना वायरस से संबंधित फर्जी खबरों के बारें में पता लगाया है. इन सभी फर्जी खबरों को Corona VirusFacts डाटाबेस में डेली बेसिस पर अपडेट किया जाता है ताकि यह चैट बॉट आसानी से फर्जी खबरों को नेविगेट कर सके.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
ऐसे काम करता है चैट बॉट
कोई भी यूजर जैसे ही इस चैट बॉट पर किसी भी खबर या अफवाह को रिपोर्ट करेगा तो उनके पास +1 (727) 2912606 नंबर से IFCN डाटाबेस से उस खबर के बारे में सही जानकारी मिलेगी. चैट बॉट के पास कोरोना वायरस से संबंधित खारिज कि गई खबरों का डाटाबेस होगा, जो किसी भी शब्द के जरिए सर्च किया जा सकेगा.
यूजर्स कंट्री कोड के जरिए फैक्ट चेकिंग इंस्टीट्यूशन की ग्लोबल डायरेक्टरी को एक्सेस कर सकेंगे. इसकी मदद से यूजर अपने देश के फैक्ट चेकर्स से संपर्क कर सकेंगे और उनको किसी भी खबर को रिव्यू करने के लिए सब्मिट भी कर सकेंगे.
12:35 PM IST