सावधान! Whatsapp ग्रुप का नाम बदलने से पहले ये जान लीजिए, बैन हो सकते हैं आप
Whatsapp: इस तरह की पहली घटना Mowe11 on Reddit नाम के यूजर के साथ हुआ जिसे व्हाट्सऐप ने बैन कर दिया. इसमें किसी यूजर ने ग्रुप का नाम बदलकर ऐसा रख दिया जो अवैध था.
व्हाट्सऐप पर यूजर को बैन किए जाने की कई रिपोर्ट आ रही हैं. (डीएनए)
व्हाट्सऐप पर यूजर को बैन किए जाने की कई रिपोर्ट आ रही हैं. (डीएनए)
दुनिया के सबसे पॉपुलर मैसेंजर व्हाट्सऐप (Whatsapp) को लेकर एक सावधान करने वाली खबर है. अगर आप व्हाट्सऐप यूजर हैं तो जाहिर है आप किसी न किसी Whatsapp groups से भी जुड़े होंगे. लेकिन अगली बार अगर आप किसी ग्रुप में ऐड होने जा रहे हैं तो जरा संभल जाइएगा. अब व्हाट्सऐप किसी संदिग्ध ग्रुप में जुड़ने वाले यूजर पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. अगर आप अपने ग्रुप का कोई संदिग्ध नाम रखते हैं तो आप व्हाट्सऐप पर बैन किए जा सकते हैं. WABetaInfo की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि व्हाट्सऐप पर बैन किए जाने की कई रिपोर्ट आ रही हैं.
इस रिपोर्ट के मुताबिक, इस तरह की पहली घटना Mowe11 on Reddit नाम के यूजर के साथ हुआ जिसे व्हाट्सऐप ने बैन कर दिया. इसमें किसी यूजर ने ग्रुप का नाम बदलकर ऐसा रख दिया जो अवैध था. मैशेबल इंडिया की खबर के मुताबिक, इसी तरह एक यूजर Reddit था जिसका यूजर नेम PiTiXX था, को भी बैन कर दिया गया. जब इन यूजर ने व्हाट्सऐप से बैन को लेकर कॉन्टैक्ट किया जो उन्हें ऑटो जेनरेटेड जवाब मिला कि आपने नियम और शर्तों का उल्लंघन किया है.
इसे भी पढ़ें: WhatsApp में है ये ज़बरदस्त प्राइवेसी फीचर, सिर्फ 1 मिनट में चैटिंग को ऐसे बनाएं सेफ
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
अगर आप किसी ऐसे व्हाट्सऐप ग्रुप में हैं जिसमें कई पार्टिसिपेंट्स हैं तो आप हर किसी को ऐसी हरकत न करने की सलाह दें. अगर आप खुद ही एडमिन हैं तो आप Group Info Restriction फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ग्रुप का नाम और डिस्क्रिप्शन से छेड़छाड़ न हो सके.
12:47 PM IST