क्या Blinkit पूरी कर पाएगा इस कस्टमर की डिमांड? PlayStation 5 को लेकर कंपनी से कही ये बात
Blinkit कस्टमर्स अब Delhi NCR, मुंबई, बैंगलुरू में Playstation 5 Slim एडिशन और कंट्रोलर्स को केवल 10 मिनट में पा सकते हैं. यानी जब तक आप गेम खेलने का मन बना चुके होंगे, तब तक आपके हाथ में प्लेस्टेशन होगा.
PlayStation 5 Slim Series in 10 Minutes: Sony के लेटेस्ट PlayStation 5 Slim Series कंसोल को आप ग्राहक Blinkit के जरिए खरीद सकते हैं. इस बात की जानकारी Blinkit के Co-Founder और CEO Albinder Dhindsa ने X पर पोस्ट के जरिए दी है. उन्होंने कहा कि Blinkit कस्टमर्स अब Delhi NCR, मुंबई, बैंगलुरू में Playstation 5 Slim एडिशन और कंट्रोलर्स को केवल 10 मिनट में पा सकते हैं. यानी जब तक आप गेम खेलने का मन बना चुके होंगे, तब तक आपके हाथ में प्लेस्टेशन होगा.
Sony और Blinkit ने की पार्टनरशिप
अब कस्टमर्स Blinkit के जरिए Playstation 5 Slim एडिशन और कंट्रोलर्स की क्विक डिलीवरी ले सकते हैं. Sony का ये PS5 Slim सीरीज दो वेरिएंट में अवलेबल है. PlayStation 5 Slim Digital Edition की कीमत है 44,990 रुपये और Disc वर्जन की कीमत है 54,990 रुपये. Sony PlayStation 5 Slim series को कंपनी ने भारत में 2 अप्रैल को अनवील किया है. PS5 Slim series PS5 से 25% वजन में हल्का है, यानी 96mm x 358mm x 216mm.
We're working on restocking PlayStation® 5 at all our stores where it's gone out of stock already. Should be live soon 🙌 https://t.co/o4uphjBa87
— Albinder Dhindsa (@albinder) April 6, 2024
Sony PlayStation 5 Slim series के स्पेसिफिकेशंस
x86-64-AMD Ryzen Zen 2 CPU
AMD Radeon RDNA 2-based graphics engine
16GB of GDDR6 RAM
1TB SSD स्टोरेज.
4K 120Hz और 8K TVs
Tempest 3D AudioTech
Blinkit से कस्टमर ने की डिमांड
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एक कस्टमर ने Blinkit को मैसेज कर एक डिमांड रखी है. कस्टमर ने कहा कि, 'मैं आपके प्लेटफॉर्म से एक कंडीशन पर PS5 खरीदूंगा'. Blinkit ने कहा क्या कंडीशन? तब कस्टमर ने कहा, 'अगर तुम्हारा राइडर रुकेगा और मेरे साथ Fifa खेलेगा' मुझे किसी के साथ प्रेक्टिस करने की जरूरत है, ताकि में अपने दोस्त को हरा सकूं...इस कॉन्वर्शेशन का स्क्रीनशॉट लेकर Blinkit ने लिखा 'brother pls hesitate'.
brother pls hesitate pic.twitter.com/pM2TBSFzxk
— Blinkit (@letsblinkit) April 5, 2024
12:00 PM IST