3 दिसंबर से हर फोन कॉल का देना होगा पैसा, Vodafone Idea ने बढ़ाई कीमतें
Vodafone-Idea ने अब दूसरे नेटवर्क पर की जाने वाली फोन कॉल के लिए फेयर यूसेज पॉलिसी की लिमिट तय कर दी है.अब ग्राहकों को हर कॉल के लिए 6 पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज देना होगा.
इस तरह हैं नए प्लान
Vodafone-Idea की तरफ से जो नए प्लान जारी किए गए हैं, वे पहले प्लान के मुकाबले 40 फीसदी तक महंगे हैं.
Vodafone-Idea की तरफ से जो नए प्लान जारी किए गए हैं, वे पहले प्लान के मुकाबले 40 फीसदी तक महंगे हैं.
टेलीकॉम कंपनियों ने अपने-अपने नए टैरिफ चार्जों का ऐलान कर दिया है. नए चार्ज 3 दिसंबर से लागू होंगे. मंगलवार से लोगों का फोन कॉल करना और अपने मोबाइल फोन पर इंटरनेट डाटा का इस्तेमाल करना महंगा हो जाएगा. टेलीफोन यूजर्स को अब करीब 40 फीसदी ज्यादा पैसा चुकाना पड़ेगा.
वोडाफोन-आइडिया (Vodafone Idea) ने अपने नए टैरिफ प्लान जारी कर दिए हैं. Vodafone-Idea की तरफ से जो नए प्लान जारी किए गए हैं, वे पहले प्लान के मुकाबले 40 फीसदी तक महंगे हैं. कंपनी ने अब दूसरे नेटवर्क पर की जाने वाली फोन कॉल के लिए फेयर यूसेज पॉलिसी (Fair Usage Policy) की लिमिट भी तय कर दी है. ऑन-नेट कॉलिंग की FUP (fair usage policy) लिमिट तय करने से अब ग्राहकों को हर कॉल के लिए 6 पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज देना होगा.
इस तरह हैं नए प्लान
वोडाफोन-आइडिया ने अब अपने सभी प्लान में बदलाव किया है. कंपनी ने 365 दिन वाले दो प्लान, 84 दिन वाले 3 प्लान, 28 दिन वाले 4 प्लान और दो कॉम्बो प्लान के पैक जारी किए हैं. साथ ही कंपनी ने 4 फर्स्ट रिचार्ज प्लान भी पेश किए हैं जिनमें 19 रुपये में असीमित सैशे पैक शामिल हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
49 रुपये का कॉम्बो पैक
वोडाफोन-आइडिया अब 49 रुपये और 79 रुपये के दो कॉम्बो वाउचर पैक जारी करने जा रहा है. इन कॉम्बो वाउचर में ऑलराउंडर प्लान में मिलने वाली सभी सुविधाएं मिलेंगी. 49 रुपये के पैक में 38 रुपये का टॉक टाइम, 100MB डेटा मिलेगा. कॉल के लिए अब ग्राहकों को 2.5 पैसे प्रति सेकेंड के हिसाब से चुकाने होंगे. 79 रुपये वाले कॉम्बो वाउचर में 200MB डेटा के साथ 64 रुपये का टॉक टाइम मिलेगा और इस प्लान कॉल के लिए 1 पैसा/सेकेंड देना होगा. ये दोनों प्लान में 28 दिन के लिए होंगे.
4 अलनिमिटेड पैक
वोडाफोन-आइडिया ने अपने यूजर्स को 28 दिन वाले चार अनलिमिटेड पैक भी ऑफर किए हैं. इसमें 149 रुपये, 249 रुपये, 299 रुपये और 399 रुपये वाले प्लान शामिल हैं. 149 रुपये वाले प्लान में 2जीबी डेटा के साथ 300 एसएमएस और वोडाफोन नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड फोन कॉल की सुविधा मिलेगी.
249 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 एसएमएस और 1.5जीबी डेटा रोजाना मिलेगा. 299 रुपये वाले प्लान में रोज 2जीबी डेटा और 399 रुपये वाले प्लान में 3जीबी डेली रोजाना इस्तेमाल करने को मिलेगा.
84 दिन की वैलिडिटी वाले नए प्लान
वोडाफोन-आइडिया ने 84 दिन के लिए 379, 599 और 699 रुपये वाले तीन प्लान ऑफर किए हैं.399 रुपये के प्लान में 84 दिन के लिए 6जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 1000 फ्री एसएमएस की सहूलियत मिलेगी.
देखें Zee Business LIVE TV
599 रुपये वाले प्लान में रोज 1.5जीबी और 699 रुपये वाले प्लान में 2जीबी डेटा इस्तेमाल के लिए मिलेगा. दोनों प्लान अनलिमिटेड ऑन-नेट कॉलिंग डेली 100 फ्री एसएमएस के साथ आते हैं.
1 साल के लिए 1,499 रुपये
वोडाफोन-आइडिया ने 1 साल की वैलिडिटी वाले 2 नए प्लान भी जारी किए हैं. इनकी कीमत 1499 और 2399 रुपये रखी गई है. दोनों ही प्लान में दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 12000 मिनट, और वोडाफोन-आइडिया के नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी.
05:01 PM IST