₹7,000 के इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ खरीदें Vivo X80 सीरीज, पॉवरफुल बैटरी बैकअप फोन पर मिल रही है बंपर छूट
Vivo X80 Series first Sale: वीवो के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को आप 7,000 रुपए के इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. लेकिन कैसे नीचे दी हुई डीटेल्स के जरिए जानें सबकुछ.
Vivo X80 Series first Sale: वीवो ने भारतीय बाजार में अपने प्रीमियम फीचर वाले फोन Vivo X80 सीरीज को हाल ही में लॉन्च किया था. कंपनी ने दो सीरीज Vivo X80 और Vivo X80 Pro स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया था. आज इन दोनों फोन की भारत में पहली सेल शुरू हो गई है. यूजर्स इसे फर्स्ट सेल में 7 हजार रुपए के इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ खरीद सकेंगे. Vivo X80 Pro के 12GB RAM और 256GB के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट को आप 79,999 रुपए में खरीद सकते हैं. इसके अलावा Vivo X80 को कंपनी ने 8GB+128GB और 12GB+256GB दो ऑप्शंस के साथ पेश किया है. 8GB रैम वाले फोन को कंपनी ने 54,999 रुपए और 12GB RAM वाले वेरिएंट को 59,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इन पर कितना पा सकते हैं डिस्काउंट.
Moviemaking was never so easy! Get your hands on the amazing vivo X80 series, now available with exciting offers on every purchase.
— Vivo India (@Vivo_India) May 25, 2022
Buy Now: https://t.co/U2uqldHguI#vivoX80Series #CinematographyRedefined #MyLifeIsAMovie pic.twitter.com/MjUuGjYrZS
कितना मिल रहा है डिस्काउंट
इन दोनों स्मार्टफोन्स Vivo X80 और Vivo X80 Pro की सेल आज यानी की 25 मई से शुरू हो गई. यूजर्स इन्हें फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया के ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं. फोन की आप ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं, जहां आपको 10 पर्सेंट तक का कैशबैक ऑफर मिलेगा. जिन यूजर्स के पास HDFC बैंक का डेबिट या फिर क्रेडिट कार्ड है, वो इन कार्ड्स के जरिए पेमेंट करने पर 7,000 रुपए तक का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Vivo X80 Pro की स्पेसिफिकेशन्स
- Vivo X80 Pro स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा
- इसमें 1,440×3,200 पिक्सल स्क्रीन रेजोल्यूशन है
- साथ ही इसमें 6.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है
- ये Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है
- इसमें पावर बैकअप के लिए 4,700mAh की बैटरी दी गई है
- इसमें 80W Flash Charge wired fast charging उपलब्ध है
- इसमें 50W wireless charging सपोर्ट मिलेगा
- फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 4 रियर कैमरे दिए गए हैं
- इसमें 50MP Samsung ISOCELL GNV प्राइमरी सेंसर मिलेगा
- X80 Pro में 48MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर है
- 12MP का पोट्रेट सेंसर, 8MP का अल्ट्रा टेलिफोटो लेंस भी उपलब्ध है
- सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है
Vivo X80: स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर पर पेश किया गया है और इसमें 6.78 इंच की फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले मौजूद है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है. इसमें फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 50MP का Sony IMX866 RGBW प्राइमरी सेंसर मिलेगा. जबकि 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 12MP का पोट्रेट सेंसर दिया जा सकता है. फोन का फ्रंट कैमरा 32MP का होगा. जबकि पावर बैकअप के लिए 80W Flash Charge तकनीक के साथ 4,500mAh की बैटरी दी जाएगी.
01:43 PM IST