लॉन्च हुआ 4 कैमरों से लैस Vivo V15 Pro, जानिए इसके सभी फीचर्स और कीमत
Vivo ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Vivo V15 Pro लॉन्च कर दिया है.
भारत में लॉन्च हुआ वीवो वी15 प्रो स्मार्टफोन (फोटो: Vivo.com)
भारत में लॉन्च हुआ वीवो वी15 प्रो स्मार्टफोन (फोटो: Vivo.com)
Vivo ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Vivo V15 Pro लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 28,990 रुपये रखी गई है. Flipkart के अलावा Vivo V15 Pro की खरीदारी वीवो ऑनलाइन स्टोर से भी की जा सकती है. आप इसे ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए भी खरीद सकते हैं. कंपनी ने इस स्मार्टफोन के साथ कई लॉन्च ऑफर्स भी पेश किए हैं.
Vivo V15 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Vivo V15 Pro में 6.39 सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजोल्यूशन 1,080 x 2,316 पिक्सल है. फोन का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है. इसमें नॉच नहीं दिया गया है. Vivo V15 Pro में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
Vivo V15 Pro का कैमरा
वीवो के वी15 प्रो स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप है. इसके अलावा फ्रंट में पॉप अप कैमरा दिया गया है. रियर साइड में 48MP+8MP+5MP का कैमरा सेटअप है. इसके अलावा डुअल LED फ्लैश भी है. कंपनी ने सेल्फी के लिए 32MP का पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कनेक्टिविटी और फीचर्स
वीवो वी15 प्रो की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल नैनो सिम स्लॉट, VoLTE 4G support, Wi-Fi, Bluetooth 5.0, GPS और 3.5 एमएम ऑडियो सॉकेट है. इसके अलावा कंपनी ने फोन के फ्रंट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है. फोन में माइक्रो यूएसबी पोर्ट के साथ 3,700mAh की बैटरी है.
इस स्मार्टफोन के साथ हैं ये ऑफर्स
अगर आप इसकी खरीदारी HDFC कार्ड के जरिए करते हैं तो आपको 5% का कैशबैक मिलेगा. इसके अलावा वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर भी मिल रहा है. स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग आज यानी 20 फरवरी से शुरू हो गई है. 6 मार्च से यह स्मार्टफोन बिक्री के लिए आएगा.
03:44 PM IST