UPI Fraud: सावधान! कैशबैक के चक्कर में किए ये काम तो आपका खाता हो जाएगा खाली
UPI Payment Reward Scam: डिजिटल पेमेंट को सरकार समेत हर एक प्लेटफॉर्म पर बढ़ावा देता है और यूजर को ऐप पर बनाये रखने के लिये कैशबैक जैसा रिवॉर्ड देते हैं. इन रिवॉर्ड के नाम पर एक ऐसा कैशबैक भी है जो खाता खाली कर देता है.
UPI PIN सिर्फ पेमेंट के लिए होता है. किसी भी रिवॉर्ड या कैशबैक के लिए नहीं. (Reuters)
UPI PIN सिर्फ पेमेंट के लिए होता है. किसी भी रिवॉर्ड या कैशबैक के लिए नहीं. (Reuters)
UPI Payment Reward Scam: यूपीआई पेमेंट ऐप्स में अक्सर हम पेमेंट के बाद रिवॉर्ड देखते हैं या स्क्रैच कार्ड कूपन. लेकिन साइबर क्राइम की दुनिया में यह कूपन या रिवॉर्ड भी खाता खाली कर सकते हैं. इसलिए ऐसे किसी भी कैशबैक के लालच से बचें जो आपसे आपकी UPI ऐप का पिन या कोई ओटीपी (OTP) मांग रहा है. दरअसल UPI पेमेंट ऐप्स (UPI Payment Apps) ने हम सबके लिए पैसे ट्रांसफर करना बेहद आसान कर दिया है. NPCI के डाटा के अनुसार जून 2022 में UPI पेमेंट का आंकड़ा 10 लाख करोड़ पार कर गया. डिजिटल पेमेंट को सरकार समेत हर एक प्लेटफॉर्म पर बढ़ावा देता है और यूजर को ऐप पर बनाये रखने के लिये कैशबैक जैसा रिवॉर्ड देते हैं, लेकिन जरा बचके. इन रिवॉर्ड के नाम पर एक ऐसा कैशबैक भी है जो खाता खाली कर देता है.
ऐसे होती है धोखाधड़ी
मुंबई के रहने वाले अक्षय की मानें तो फोनपे (PhonePe) पर पेमेंट करने के बाद उन्हें हैकर का फोन 4 हजार रुपये कैशबैक का रिवॉर्ड का लालच देने के लिए आया. यह रिवॉर्ड अक्षय को ऐप की नोटिफिक्शन में भी दिख रहा था इसलिए उन्होंने हैकर पर भरोसा कर लिया. दिमाग की बत्ती तब जगी जब इस रिवॉर्ड को पाने के लिये हैकर ने अक्षय उनका UPI पिन मांगा.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ध्यान रखें ये बात
अक्षय समय पर सतर्क हो गये लेकिन महाराष्ट्र साइबर सेल SP संजय शिंत्रे की मानें तो कई लोग ऐसे कैशबैक के लालच में आए दिन फंसते हैं और अपने UPI पिन हैकर के साथ शेयर कर बैठते हैं. आपका UPI PIN सिर्फ पेमेंट के लिए होता है. किसी भी रिवॉर्ड या कैशबैक के लिए नहीं.
कैशबैक के चक्कर में खाली हो जाएगा खाता
किस्सा यह है कि पेमेंट ऐप की कुछ फाइल हैकर हैक करके आपको एक कैशबैक का नोटिफिकेशन भेजता है. क्योंकि नोटिफिकेशन ऐप पर आता है, इसलिए यूजर को विश्वास हो जाता है और इसी विश्वास को जीतकर हैकर आपसे आपका पिन या OTP लेकर कोई कैशबैक देने की बजाय आपका कैश ले उड़ता है.
04:04 PM IST