सरकार के आदेश पर Twitter सख्त! ब्लॉक की 80 पोस्ट और अकाउंट्स, किसान आंदोलन से लेकर पार्टियां बनी निशाना
Twitter banned post and accounts: ट्विटर की तरफ से दायर डॉक्यूमेंट के मुताबिक, सरकार की तरफ से फ्रीडम हाउस के ट्वीट को ब्लॉक करने के लिए कहा गया था. MeitY को भेजे गए एक ई-मेल प्रश्न का कोई जवाब नहीं मिला.
Twitter banned post and accounts: ट्विटर इंडिया(Twiiter India) ने हाल ही अपने प्लेटफॉर्म पर गलत जानकारी साझा करने वाले 80 पोस्ट और अकाउंट्स को बैन कर दिया है. कंपनी को सरकार की तरफ से बीते साल अधिकार समूह फ्रीडम हाउस, पत्रकारों, राजनीतिज्ञों और किसानों के समर्थकों के कई अकाउंट और कुछ ट्वीट्स को अवरुद्ध (ब्लॉक) करने के लिए कहा गया था. इसको लेकर Twitter की तरफ से 26 जून को दायर एक डॉक्यूमेंट में इसकी जानकारी सामने आई है. ‘लुमेन डाटाबेस’ के दस्तावेज के अनुसार, सरकार की ओर से अनुरोध 5 जनवरी, 2021 और 29 दिसंबर, 2021 के बीच भेजे गए थे.
गूगल, फेसबुक और ट्विटर जैसी पॉपुसर इंटरनेट कंपनियां लुमेन डाटाबेस में उन वेबलिंक्स या अकाउंट के बारे में जानकारी दर्ज करती हैं, जिन्हें लागू कानूनों के तहत किसी भी संस्था की तरफ से उन्हें ब्लॉक करने के लिए कहा गया है. हालांकि, इस बारे में विवरण डाटाबेस पर उपलब्ध नहीं है कि क्या किसी लिंक या अकाउंट को ब्लॉक करने का अनुरोध पूरा किया गया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
IT मंत्रालय ने कही ये बात
ट्विटर की तरफ से दायर डॉक्यूमेंट के मुताबिक, सरकार की तरफ से फ्रीडम हाउस के ट्वीट को ब्लॉक करने के लिए कहा गया था. इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (MeitY) को भेजे गए एक ई-मेल प्रश्न का कोई जवाब नहीं मिला.
Congress-AAP के सदस्यों के ट्वीट ब्लॉक करने का अनुरोध
डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक, सरकार ने ट्विटर को फ्रीडम हाउस के कुछ ट्वीट्स को ब्लॉक करने के लिए कहा था, जिसमें 2020 में इंटरनेट की स्वतंत्रता की स्थिति के बारे में बात की गई थी. दस्तावेज से पता चला कि सरकार ने विधायक जरनैल सिंह सहित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के सदस्यों के ट्वीट को ब्लॉक करने का अनुरोध किया था.
दस्तावेज के अनुसार सरकार ने ट्विटर से किसान एकता मोर्चा का अकाउंट ब्लॉक करने का भी अनुरोध किया था। एक यादृच्छिक जांच से पता चला कि अधिकांश ट्वीट और ट्विटर खाते जिन्हें अवरुद्ध करने का अनुरोध किया गया था, वे उपयोगकर्ताओं के लिए सुलभ थे।
संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने सोमवार को दावा किया कि ट्विटर ने केंद्र सरकार (Central Government) के ‘निर्देशों’ पर कृषि आंदोलन से जुड़े लगभग 12 अकाउंट बंद कर दिए हैं. एसकेएम ने आरोप लगाया कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार ने ट्विटर पर केंद्र पर सवाल उठाने के लिए इन अकाउंट को ‘बंद’ करने के लिए ‘दबाव डाला’ है.
12:35 PM IST