Twitter के सीईओ का ही अकाउंट हो गया हैक, फोन नंबर से भी की गई छेड़छाड़
Twitter : ट्विटर ने एक बयान में कहा, "मोबाइल ऑपरेटर द्वारा सुरक्षा निगरानी के कारण खाते से जुड़े फोन नंबर से छेड़छाड़ की गई." कंपनी ने कहा, "इसने एक अनऑथराइज्ड व्यक्ति को फोन नंबर से मैसेज के माध्यम से ट्वीट बनाने और भेजने की अनुमति दी."
अकाउंट हैक होने का पता चलने के बाद गलत ट्वीट डिलीट कर दिए गए.
अकाउंट हैक होने का पता चलने के बाद गलत ट्वीट डिलीट कर दिए गए.
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter ने बताया कि उसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) जैक डोर्सी का अकाउंट हैक हो गया, जिससे कई आपत्तिजनक ट्वीट किए गए हैं. हैकर ने इन ट्वीट के जरिए जैक पर नस्ली टिप्पणी की और उनके मुख्यालय में बम होने की अफवाह भी उड़ाई. अकाउंट हैक होने का पता चलने के बाद ये ट्वीट डिलीट कर दिए गए.
कुछ ट्वीट में #चकलिंगस्क्वैड लिखा हुआ था. ऐसा माना जा रहा है कि यह हैकर्स का एक समूह है. हैकर समूह ने नाजी जर्मनी के समर्थन में भी ट्वीट किए. ट्विटर के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ हम जानते हैं कि जैक डोर्सी का अकाउंट हैक हुआ है और हम इसकी जांच कर रहे हैं.’’
ट्विटर ने एक बयान में कहा, "मोबाइल ऑपरेटर द्वारा सुरक्षा निगरानी के कारण खाते से जुड़े फोन नंबर से छेड़छाड़ की गई." कंपनी ने कहा, "इसने एक अनऑथराइज्ड व्यक्ति को फोन नंबर से मैसेज के माध्यम से ट्वीट बनाने और भेजने की अनुमति दी."
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
इसके बाद कुछ ट्विटर यूजर ने ट्वीट करके सवाल किए कि दो प्रकार से सत्यापन का तरीका ट्विटर के सह-संस्थापक का अकाउंट सुरक्षित क्यों नहीं रख पाया. उन्होंने चिंता जताई कि यह सेवा अपने प्रमुख का अकाउंट भी सुरक्षित नहीं रख पाई.
हैकर उसी समूह से मालूम पड़ता है जिसने पिछले हफ्ते ट्विटर पर YouTube हस्तियों पर हमला किया था, जिसमें जेम्स चार्ल्स, शेन डॉसन और कॉमेडियन किंग बाख शामिल थे. OurMine ने फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और गूगल के सुंदर पिचाई के खातों को भी हैक किया था.
(इनपुट एजेंसी से)
07:46 PM IST