Twitter अकाउंट हैक हो जाए तो क्या करें? ऐसे चेंज करें अपना यूजर नेम
अगर यूजर ने किसी थर्ड पार्टी साइट या एप्लिकेशन के साथ पासवर्ड शेयर किया है तो हैकिंग की आशंका ज्यादा होती है. ध्यान रखें, ट्विटर कभी भी आपको ईमेल कर पासवर्ड बदलने के लिए नहीं कहता है.
अकाउंट हैक होने पर अपना यूजर नेम (User name) चेंज कर दें.
अकाउंट हैक होने पर अपना यूजर नेम (User name) चेंज कर दें.
ट्विटर (Twitter) दुनिया के सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म में से एक है. एक ट्वीट (Tweet) अलग-अलग तरह से दुनिया पर प्रभाव डालता है. अगर कोई प्रभावशाली नेता या अभिनेता ट्वीट करता है तो उसके मायने आम लोगों के और बढ़ जाते हैं. हर कोई कोशिश करता है कि उनका एक ट्वीट वायरल (Viral Tweet) हो जाए या फिर उनके भी लाखों फोलोअर्स हों. लेकिन, जितना बड़ा अकाउंट, उतना बड़ा खतरा. दरअसल, पिछले कुछ समय से ट्विटर के हैक (Twitter Hacking) होने की खबरें आती रही हैं. ऐसे में आपको अपने अकाउंट को लेकर अलर्ट रहना चाहिए.
ट्विटर अकाउंट हैक हो जाए तो क्या करें
अगर यूजर ने किसी थर्ड पार्टी साइट या एप्लिकेशन के साथ पासवर्ड शेयर किया है तो हैकिंग की आशंका ज्यादा होती है. ध्यान रखें, ट्विटर कभी भी आपको ईमेल कर पासवर्ड बदलने के लिए नहीं कहता है. इसलिए हैकिंग की जरा भी आशंका हो तो सबसे पहले अपना पासवर्ड बदलें.
हैक हो जाए तो क्या करें?
अकाउंट हैक होने पर अपना यूजर नेम (User name) चेंज कर दें. ट्विटर पर अपने पूरे नाम का इस्तेमाल कर सकते हैं. ट्विटर पर यूजर्स नेम की कैरेक्टर लिमिट 50 है. यानी अब आप अपने पूरे नाम का इस्तेमाल कर सकते हैं. पहले कैरेक्टर्स लिमिट कम होने की वजह से यूजर्स अक्सर अपने नाम और सरनेम का पूरा इस्तेमाल नहीं कर सकते थे. आप भी इस फीचर अपना यूजर नेम चेंज कर सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ट्विटर पर अपना यूजर नाम चेंज करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.
स्टेप 1-सबसे पहले अपना ट्विटर अकाउंट लॉगिन करें.
स्टेप 2-अब दाईं तरफ दिख रहे प्रोफाइल पर क्लिक कर सेटिंग और प्रायवेसी पर क्लिक करें.
स्टेप 3-यहां आपको यूजर नेम नजर आएगा.
स्टेप 4-आप 50 कैरेक्टर्स तक का इस्तेमाल कर अपने यूजर नेम को चेंज कर सकते हैं.
स्टेप 5- यूजर नेम चेंज करने के बाद ओके कर दें। इसके आप आपका यूजर नेम चेंज हो जाएगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
अपना यूजर नाम बदलने से आपके मौजूदा फोलोअर्स, ट्वीट या रिट्वीट पर कोई असर नहीं पड़ेगा. यूजर नाम अपडेट करने के बाद आपके फोलोअर्स को आपकी प्रोफाइल फोटो के आगे नया यूजर नेम दिखाई देगा. आप अपने यूजर नाम को बदलने से पहले अपने फोलोअर्स को अलर्ट भी कर सकते हैं. इससे वह भी आपके नए यूजर नेम पर जवाब दे सके या कोई ट्वीट कर सके.
09:27 AM IST