Twitter ने शुरू की ब्लू फॉर बिजनेस सर्विस, कारोबारी खुद को कर सकेंगे वेरिफाई, पढ़ें पूरी बात
Twitter Blue For Business Service: ट्विटर ब्लू फॉर बिजनेस सब्सक्राइबर के रूप में, कोई कंपनी अपने साथ जुड़े व्यक्तियों, व्यवसायों और ब्रांडों को अपने अकाउंट से लिंक कर सकती है.
Twitter Blue For Business Service: माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) ने मंगलवार को अपनी नई ब्लू फॉर बिजनेस सर्विस की घोषणा की, जो व्यवसायों और उनके सहयोगियों के लिए ट्विटर पर खुद को वेरिफाई करने और अलग करने का एक नया तरीका है. न्यूज एजेंसी IANS की खबर के मुताबिक, ट्विटर ने अपने बिजनेस ब्लॉगपोस्ट में कहा कि ट्विटर ब्लू फॉर बिजनेस सब्सक्राइबर के रूप में, कोई कंपनी अपने साथ जुड़े व्यक्तियों, व्यवसायों और ब्रांडों को अपने अकाउंट से लिंक कर सकती है.
नेटवर्क बनाने में मदद करेगा
खबर के मुताबिक, जब वे ऐसा करते हैं, तो संबंधित प्रोफाइल को उनके ब्लू या गोल्ड चेकमार्क के बगल में उनकी मूल कंपनी के प्रोफाइल पिक्चर का एक छोटा सा बैज हसिल होगा. यह कनेक्शन व्यवसायों को माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म (Blue For Business Service) पर अपने स्वयं के संगठनों के भीतर नेटवर्क बनाने में मदद करेगा. मूल व्यवसाय द्वारा प्रदान की गई सूची के आधार पर हर संबद्ध को वेरिफाई किया जाएगा और आधिकारिक तौर पर उनके मूल हैंडल से जोड़ा जाएगा.
यह एक अविश्वसनीय मौका
कंपनी ने कहा, व्यवसायों के लिए अपने संबद्ध व्यक्तियों, व्यवसायों और ब्रांडों को ट्विटर के डीएनए में शामिल करने के लिए यह एक अविश्वसनीय मौका है. भविष्य में, हम व्यवसायों और उनके सहयोगियों को ट्विटर से ज्यादा से ज्यादा मदद करने के लिए योजना बना रहे हैं. माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म अभी के लिए व्यवसायों के एक चुनिंदा ग्रुप के साथ ब्लू फॉर बिजनेस (Twitter Blue For Business Service) का संचालन कर रहा है, लेकिन अगले साल यह इसे और अधिक व्यवसायों के लिए रिलीज करेगा जो सदस्यता लेना चाहते हैं.
ट्विटर ने बदल दिया ब्लू टिक का फंडा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एलन मस्क के द्वारा ट्विटर (Twitter) का अधिग्रहण कर लेने के बाद ट्विटर के ब्लू टिक में काफी बदलाव (Twitter new change) किए गए हैं. ब्लू टिक पर अब 8 डॉलर का सब्सक्रिप्शन देना होता है. साथ ही ब्लू टिक के अलग-अलग कलर भी आ गए हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:14 PM IST