गर्मी में लगातार चला रहे हैं AC? Electricity Bill का भी है डर? इन 5 Tips को अपनाएं...कम आएगा बिल
How to reduce electricity bill: अगर आप भी गर्मी से बचने के लिए AC का यूज करते हैं और Electricity Bill को लेकर चिंतित हैं, तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. इन टिप्स को फॉलो करके आप बिजली के बिल को काफी हद तक कम कर सकते हैं.
Bijli Bill Kam Karne Ke Tareeke: देश में भीषण गर्मी (Summer Heatwave) से काफी लोग परेशान हैं, ऐसे में वो लोग गर्मी से बचने के लिए घंटो AC चलाकर रखते हैं. लेकिन उन्हें बिजली के बिल का डर सताता रहता है. यानि अगर AC पूरे दिन चलेगा, तो बिजली का बिल भी बहुत भयंकर आता है. कुछ लोग पैसा बचाने के लिए AC का कम यूज करते हैं, लेकिन उनको गर्मी में रहना पड़ता है. अगर आप भी गर्मी से बचने के लिए AC का यूज करते हैं और Electricity Bill को लेकर चिंतित हैं, तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. इन टिप्स को फॉलो करके आप बिजली के बिल को काफी हद तक कम कर सकते हैं.
हमेशा इस Temperature पर रखें AC
द ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशियंसी सलाह देता है कि 24 डिग्री पर AC को चलाएं, क्योंकि यह टेम्परेचर बॉडी के लिए एकदम सही माना जाता है. टेंपरेचर को एक यूनिट कम करने से बिजली का यूज 6% बढ़ जाता है. इसलिए कोशिश करें कि अपना कमरा शिमला बनाने की बजाय अपने AC को 24 डिग्री पर चलाएं. यह टेम्परेचर न सिर्फ एक अच्छा वातावरण बनाएगा, बल्कि बिजली के बिल के तनाव को भी कम करेगा.
AC के फिल्टर को करते रहें क्लीन
विंडो एयर कंडीशनर या स्प्लिट एयर कंडीशनर, इन दोनों मशीनों के कंडेंसर हमेशा खिड़की या दीवार के बाहर ही स्थापित किया जाता है. जबकि समय के साथ, आपके घर की धूल भी फिल्टर को बंद कर सकती है. इन भरे हुए फिल्टर्स परफॉर्मेंस पर असर डालते हैं, जिसके कारण एयर कंडीशनर को कमरे को ठंडा करने के लिए अधिक बिजली की आवश्यकता होती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपकी मदद करने के लिए और खर्चे को कम करने और कार्यक्षमता में सुधार करने के लिए, हम सलाह देते हैं कि आप अपने एयर कंडीशनर के फिल्टर को नियमित रूप से साफ करें और हर मौसम में कम से कम एक बार नियमित सर्विसिंग करवाएं.
पंखा रखें चालू
एयर सर्कुलेशन को सुधारने और एयर कंडीशनर की कूलिंग स्पीड को बढ़ाने के लिए, आप अपने सीलिंग फैन को चालू कर सकते हैं. जब आप पंखे को मीडियम स्पीड से चालू करते हैं, तो यह पूरे कमरे में ठंडी हवा को प्रभावी ढंग से वितरित करने में मदद करेगा. इससे हवा का प्रवाह बेहतर होगा और आपके कमरे का तापमान भी नियंत्रित रहेगा. यह एक अच्छा तरीका है अतिरिक्त सिरकुलेशन प्राप्त करने और आपके आराम को बढ़ाने का.
गेट और विंडो को रखें बंद
अपने AC की कूलिंग और ड्यूरेबिलिटी को जगाकर रखने के लिए हमेशा गेट और खिड़किया बंद रखें. इस प्रोसेस को अपनाने से कमरे में हमेशा ठंडी हवा बनी रहेगी, बाहर निकलने से AC में खराबी देखने को मिल सकती है. AC चलते समय गेट या विंडो खुले रखने से बिजली की खपत बढ़ सकती है, क्योंकि AC को कमरे को ठंडा करने के लिए ज्यादा प्रयास करना पड़ता है.
टाइमर को करें ऑन
गजब की नींद चाहिए और बिजली की खपत भी कम करनी है, तो AC के Timer Function का यूज करें. इसके लिए बेड पर सोने से पहले, आप AC को स्वचालित रूप से बंद करने के लिए Timer सेट कर सकते हैं, जब आपका कमरा पूरी तरह ठंडा हो जाए. यह आपको रात में जागने की जरूरत से बचाएगा और बिजली के यूज को कम करेगा. साथ ही, पूरे दिन AC को बिना रुके चालू रखने से बचें, क्योंकि इससे AC और उसके पुर्जों पर दबाव पड़ता है. इसके बजाय, आप एक निश्चित समय के बाद AC को स्वचालित रूप से बंद करने के लिए AC पर टाइमर सेट कर सकते हैं. इससे आपको बिजली की बचत होगी और आपके एयर कंडीशनर की कार्यक्षमता में सुधार होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:00 PM IST