न्यूज को प्रमोट नहीं करेगा Threads App, जानें एडम मोसेरी ने क्यों लिया ये फैसला
अब थ्रेड्स अपने प्लेटफॉर्म पर समाचार को बढ़ावा नहीं देगा, हांलाकी यूजर्स अभी भी प्लेटफार्म पर न्यूज शेयर और अकाउंट्स को फॉलो कर सकते हैं.
Meta की तरफ से लॉन्च किया गया थ्रेड्स अक्सर चर्चाओं में बना रहता है. अब इसको लेकर खबर आई है कि इस प्लेटफार्म में समाचार को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा. एलन मस्क ने यूजर्स को नागरिक पत्रकार बनने के लिए कहकर एक्स को एक समाचार-संचालित प्लेटफॉर्म बनाने पर बड़ा दांव लगाया है. लेकिन पूरे मामले को लेकर इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी का कहना है कि थ्रेड्स वे समाचार-विरोधी नहीं हैं, हालांकि समाचारों को बढ़ावा न देने के फैसले के बाद भी यूजर्स न्यूज शेयर कर सकते हैं और न्यूज शेयर करने वाले अकाउंट को फॉलो कर सकते हैं.
Threads समाचार को नहीं देगा बढ़ावा
इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने कहा है कि थ्रेड्स अपने प्लेटफॉर्म पर समाचार को बढ़ावा नहीं देगा, बता दें कि एलन मस्क ने यूजर्स को नागरिक पत्रकार बनने के लिए कहकर एक्स को एक समाचार-संचालित प्लेटफ़ॉर्म बनाने पर बड़ा दांव लगाया है. थ्रेड्स पर एक पोस्ट में, मोसेरी ने कहा कि वे समाचार-विरोधी नहीं हैं, लेकिन समाचार स्पष्ट रूप से थ्रेड्स पर पहले से ही हैं.
यूजर्स अभी भी कर सकेंगे न्यूज शेयर
TRENDING NOW
एडम मोसेरी का कहना है कि लोग अभी भी प्लेटफार्म पर न्यूज शेयर कर सकते हैं और साथ ही न्यूज शेयर करने वाले अकाउंट को फॉलो भी कर सकते हैं. मोसेरी के अनुसार वो किसी के भी रास्ते में नहीं आना चाहते लेकिन, वो प्लेटफॉर्म पर समाचारों को बढ़ावा भी नहीं देना चाहते. उन्होंने कहा कि प्लेटफॉर्म की मैच्योरिटी, अत्यधिक वादे करने के नेगेटिव पहलू को देखते हुए ऐसा करना बहुत जोखिम भरा होगा. हालांकि, अगर थ्रेड्स अपने प्लेटफॉर्म पर समाचार पोस्ट नहीं करता है, तो यह कभी भी एक्स का विकल्प नहीं होगा.
क्रिएटर्स को सशक्त बनाना के लिए लिया फैसला
पिछले हफ्ते एक इंस्टाग्राम क्रिएटर इवेंट में मोसेरी ने कहा कि वो सामान्य तौर पर क्रिएटर्स को सशक्त बनाना चाहते हैं और कोशिश करते हैं कि खबरों पर ज्यादा ध्यान न दें. उन्होंने आगे कहा बयान देते हुए कहा कि लंबे समय तक फेसबुक पर काम करने और वहां काफी मेहनत करने के बाद, हम वास्तव में सावधान रहना चाहते हैं कि हम ज्यादा वादे न करें और काम पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दें. बता दें कि इस बीच मस्क लोगों को एक्स पर नागरिक पत्रकारिता करने के लिए प्रोत्साहित भी कर रहें हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:10 PM IST