24 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ लॉन्च हुआ ये खूबसूरत फोन, कीमत 15,000 रुपये से भी कम
चाइनीज कंपनी टेक्नो मोबाइल भारत में लगातार आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस वाले कैमरे से लैस स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रही है. अब इस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने कैमन आईक्लिक2 (Camon iClick 2) स्मार्टफोन पेश किया है.
टेेेेक्नो मोबाइल ने लॉन्च किया 24 मेगापिक्सल से लैस सस्ता स्मार्टफोन
टेेेेक्नो मोबाइल ने लॉन्च किया 24 मेगापिक्सल से लैस सस्ता स्मार्टफोन
नई दिल्ली : चाइनीज कंपनी टेक्नो मोबाइल भारत में लगातार आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस वाले कैमरे से लैस स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रही है. अब इस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने कैमन आईक्लिक2 (Camon iClick 2) स्मार्टफोन पेश किया है. इससे पिछले महीने इस कंपनी ने कैमन आईएयर 2, कैमन आई2 और कैमन आई2एक्स स्मार्टफोन पेश किए थे. अब कंपनी ने 24 मेगापिक्सल कैमरे वाला कैमन आईक्लिक 2 लॉन्च कर दिया है.
टेक्नो मोबाइल ने कैमन आईक्लिक की सफलता के बाद कैमन आईक्लिक 2 लॉन्च किया है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस शानदार स्मार्टफोन की कीमत 15,000 रुपये कम रखी गई है. इसकी वास्तविक कीमत 13,499 रुपये है. यह फोन आपको ऑनलाइन नहीं मिलेगा. इसे खरीदने के लिए आपको रिटेल स्टोर्स का रुख करना होगा.
कैमन आईक्लिक 2 के फीचर्स
टेक्नो मोबाइल के इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच का HD+ फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है. इसके टॉप पर नॉच दिया गया है. फोन का रियर साइड ग्लास का है. सबसे बड़ी बात है कि इस स्मार्टफोन की ग्लॉसी फिनिश इसे प्रीमियम लुक देती है. इस स्मार्टफोन में MT Helio P22 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इंटरनल स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128जीबी तक बढ़ा सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कैमन आईक्लिक 2 का कैमरा
कैमन आईक्लिक 2 स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है. प्राइमरी कैमरा 13एमपी का है और सेकंडरी कैमरा 5एमपी का है. सेल्फी के शौकीन लोगों के लिए इसमें 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. बैटरी भी इस स्मार्टफोन की दमदार है. इसमें 3,750 एमएएच की बैटरी दी गई है.
06:42 PM IST