एक नहीं...3 स्मार्टफोन्स के साथ Tecno Camon 20 ने ली मार्केट में एंट्री, कलर-डिजाइन के साथ फीचर्स भी हैं धांसू
Tecno Camon 20 Series: लेदर फिनिश लुक वाले स्मार्टफोन में शानदार कैमरा से लेकर पावरफुल बैटरी तक मिलती है. आइए जानते हैं इन तीनों फोन्स की कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ.
Tecno Camon 20 Series: Tecno ने इंडियन मार्केट में Camon 20 प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च कर दी है. इस लाइनअप में Camon 20, Camon 20 Pro 5G और Camon 20 Premier 5G शामिल है. इन तीनों डिवाइस में AMOLED डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर दिया गया है. इसके अलावा, नए स्मार्टफोन में शानदार कैमरा से लेकर पावरफुल बैटरी तक मिलती है. आइए जानते हैं इन तीनों फोन्स की कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ.
Tecno Camon 20
- 6.67 इंच के FHD+ एमोलेड डिस्प्ले
- रिफ्रेश रेट 120Hz
- MediaTek Helio G85 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर
- 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज
- ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
- 64MP का मेन लेंस
- दूसरा 2MP का डेप्थ
- तीसरा AI सेंसर
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP कैमरा
Camon 20 स्मार्टफोन Android 13 पर काम करता है. इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में डुअल सिम, 4G, वाई-फाई, जीपीएस और USB Type-C पोर्ट दिया गया है.
TRENDING NOW
Camon 20 Pro और CAMON 20 Premier 5G
कंपनी ने Camon 20 Pro और CAMON 20 Premier 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67 इंच की FHD+ AMOLED स्क्रीन दी है, जिसका रेजलूशन 1080 x 2400 पिक्सल है. इन दोनों डिवाइस में MediaTek Dimensity 8050 प्रोसेसर मौजूद है. शानदार फोटोग्राफी के लिए कैमन 20 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है.
इसमें 64MP का मेन लेंस और दो 2MP के मैक्रो व पोट्रेट सेंसर हैं. जबकि कैमन 20 प्रीमियर में 108MP का अल्ट्रा वाइड, 50MP का RGBW सेंसर और 2MP का पोट्रेट लेंस दिया गया है. वहीं, दोनों डिवाइस 32MP सेल्फी कैमरा से लैस हैं.
पावर के लिए कैमन 20 प्रो में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है. वहीं, कैमन 20 प्रीमियम में भी 5000mAh की बैटरी मिलती है. इसको 45W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है. इन दोनों डिवाइस में डुअल सिम, वाई-फाई, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं.
कितनी है तीनों स्मार्टफोन की कीमत
टेक्नो कैमन 20 की कीमत 14,990 रुपए है. इस कीमत में 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है. इसकी सेल 29 मई से अमेजन इंडिया पर शुरू होगी. अब कैमन 20 प्रो की बात करें, तो इसके 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपए रखी गई है.
वहीं, इसके टॉप मॉडल यानी 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट को 21,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसकी बिक्री जून के दूसरे हफ्ते से शुरू होगी. हालांकि, कैमन 20 लाइनअप के टॉप-एंड मॉडल कैमन 20 प्रीमियर की कीमत का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:20 AM IST