Tech Top 10: सैमसंग ने इस हफ्ते किया ट्रिपल धमाका, लॉन्च किए शानदार स्मार्टफोन
इस हफ्ते भी टेक्नोलॉजी को लेकर कई दिलचस्प गैजेट बाजार में आए हैं. इस हफ्ते सैमसंग (Samsung) ने ट्रिपल धमाका किया है. इस धमाके में सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट (Galaxy Note 10 Lite) और गैलेक्सी S10 लाइट (Galaxy S10 Lite) को लॉन्च किया है.
कंपनियों ने कई नए मॉडल बाजार में उतारे हैं. (Dna)
कंपनियों ने कई नए मॉडल बाजार में उतारे हैं. (Dna)
इस हफ्ते भी टेक्नोलॉजी को लेकर कई दिलचस्प गैजेट बाजार में आए हैं. इस हफ्ते सैमसंग (Samsung) ने ट्रिपल धमाका किया है. इस धमाके में सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट (Galaxy Note 10 Lite) और गैलेक्सी S10 लाइट (Galaxy S10 Lite) को लॉन्च किया है. साथ ही सोनी (Sony) ने भी भारतीय बाजार में वॉकमैन को उतारा है. एक ओर जहां कंपनियों ने कई नए मॉडल बाजार में उतारे हैं वहीं, BSF ने भी अपने जवानों को कई ऐप की खासियत बताई है. आइए आपको बताते हैं इस हफ्ते की टेक टॉप 10 गैजेट के बारे में-
1. सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट लॉन्च
फोन में 6.7-इंच सुपर अमोलेड डिस्प्ले
38,999 रुपए से शुरू होती है कीमत
2. सैमसंग गैलेक्सी S10 लाइट भी लांच
सिर्फ 8 GB RAM में लांच हुआ फोन
39,999 रु रखी गयी फोन की कीमत
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
3. दुनिया का पहला दही बनाने वाला रेफ्रिजरेटर
5-6 घंटे में दही जमाता है कर्ड माइस्ट्रो
फ्रिज की कीमत 30,990 से 45,990 रु
4. BSF की ऑफिसर्स और जवानों को सलाह
42 मोबाइल ऐप्स से बच कर रहने को कहा
mi स्टोर, ट्रू कॉलर जैसे ऐप्स भी शामिल
5. एंड्रॉयड अवतार में आया सोनी वॉकमैन
NW-A105 में 3.6-इंच HD स्क्रीन
नए वॉकमैन की कीमत 23,990 रु
6. पोको को लेकर शाओमी का बड़ा एलान
अलग ब्रांड के रूप में काम करेगा पोको
पोको f1 रहा था काफी पॉपुलर
7. रेडमी K30 में हो सकता है नया प्रोसेसर
क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के आसार
8GB RAM का ऑप्शन भी मिलेगा
स्मार्टफोन से लेकर स्मार्टवॉच तक
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 25, 2020
स्पीकर से लेकर ईयरफोन तक
बड़े-बड़े लॉन्च, बेहतरीन ऑफर
टेक टॉप 10 में देखिए इस हफ्ते की टेक्नोलॉजी से जुड़ी 10 बड़ी खबरें...
#TechTop10 #WhatsApp #Google #Xiaomi @manast10 pic.twitter.com/qUUjq90Myd
8. आनेवाला है व्हॉट्सऐप का डार्क मोड
बीटा वर्ज़न पर देखा गया फीचर
फिलहाल एंड्रायड पर ही होगा ऑप्शन
9. दुनिया का पहला रोटेटेबल लेंस वाला प्रोजेक्टर
कम स्पेस लिए बना है फूजीफिल्म Z5000
6 दिशाओं में प्रोजेक्ट करने की क्षमता
10. सारेगामा ने उतारे नए ईयरफोन्स
GX01 इयरफोन की कीमत 1,599 रु
ब्लैक, व्हाइट कलर में किया गया लांच
01:40 PM IST