Tata Group की होगी Smartphone मार्केट में एंट्री, जल्द मिलेंगे Made in India iPhone, कंपनी ने बनाया ये बड़ा Plan
Apple- Tata Group Deal: अब जल्द ही देश में ग्राहकों को Made in India iPhone मिलने शुरू हो जाएंगे. Made in India होने के साथ-साथ iPhone के बढ़ते दाम के कम होने की भी संभावना है.
Apple- Tata Group Deal: Made in India iPhone पाने की चाहत हर किसी की है. वहीं ऐसा सच भी होने जा रही है. Apple और Tata Group ने iPhone बनाने की Deal को साइन किया है. अब जल्द ही देश में ग्राहकों को Made in India iPhone मिलने शुरू हो जाएंगे. Made in India होने के साथ-साथ iPhone के बढ़ते दाम के कम होने की भी संभावना है. बता दें, Apple इस साल iPhone 15 सीरीज के दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी.
Made in India होंगे iPhone
स्टील से लेकर सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी Tata अब iPhone बनाने की तैयारी कर रही है. कंपनी जल्द ही Smartphone मार्केट में एंट्री लेने जा रहा है. अब ग्राहकों को Made in India iPhone मिलेंगे. Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक, Tata Group ने बीते दिनों ताइवानी कंपनी Vistron corp को खरीद लिया था और अब Apple से iPhone 15 और iPhone 15 Plus Models को बनाने का ऑर्डर मिला है.
Tata बना चौथा iPhone Assembler
Tata Group, Apple के लिए चौथा iPhone Assembler बन सकता है. मौजूदा समय में Foxconn, Lashkare और Pegatron देश में Apple के लिए iPhone को Assemble करते हैं. चर्चा है कि Tata Group 2023 के Apple iPhone 15 Series के फोन का 5% हिस्सा बनाएगा. वहीं बाकी कंपनियां जैसे कि Foxconn, Lashkare और Pegatron के पास इसका प्राथमिक हिस्सा होगा. इससे साफ जाहिर होता है कि कंपनी अपने आईफोन के प्रोडक्शन के लिए चीन पर अपनी निर्भरता को कम करने के लिए देश में लेटेस्ट iPhone 15 Series के मैन्युफेक्चरिंग को लेकर प्लान कर रही है.
क्या है iPhone का Made in India होने का फायदा?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Tata Group की इस डील के बाद अगर iPhone की भारत में मैन्युफेक्चरिंग शुरू हो जाती है, तो काफी फायदे हैं. पहला iPhone 15 की डिलीवरी में तेजी देखने को मिल सकती है. दूसरा जो iPhone बाहर से आ रहे थे, अब वो भारत में मिलने से उसपर लगने वाले टैक्स में राहत मिल सकती है. इससे प्रोडक्शन में तो तेजी आएगी ही साथ ही कीमत भी सस्ती हो जाएगी.
कब Launch होगी iPhone 15 Series?
ऐसी चर्चा है कि इस साल सितंबर के महीने में iPhone 15 Series को लॉन्च किया जा सकता है. इस सीरीज में कंपनी iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को लॉन्च कर सकती है. इन सीरीज की बिक्री Apple के हाल ही में खुले दिल्ली Saket Apple Store और Mumbai BKC रीटेल स्टोर में हो सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:40 PM IST