50 लाख रुपए है इस TV की कीमत? जानिए क्या-क्या नायाब फीचर होंगे
आपने 50 लाख रुपए की कार के बारे में तो जरूर सुना होगा लेकिन इस कीमत का TV भारतीय ग्राहकों के लिए जरूर अचरज की बात होगी. इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाने वाली कंपनी सोनी (Sony) अपने 2019 के लाइन-अप को हाई-एंड टेलीविजन मॉडल्स के साथ लॉन्च करने वाली है.
इसकी कीमत 13 हजार डॉलर से शुरू होती है. (Sony की आधिकारिक साइट से)
इसकी कीमत 13 हजार डॉलर से शुरू होती है. (Sony की आधिकारिक साइट से)
आपने 50 लाख रुपए की कार के बारे में तो जरूर सुना होगा लेकिन इस कीमत का TV भारतीय ग्राहकों के लिए जरूर अचरज की बात होगी. इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाने वाली कंपनी सोनी (Sony) अपने 2019 के लाइन-अप को हाई-एंड टेलीविजन मॉडल्स के साथ लॉन्च करने वाली है.
इसमें 98 इंच के 8के टीवी की कीमत 70,000 डॉलर है, जो कि भारत में 50 लाख रुपये में मिलेगा. यह कीमत ऑडी ए3, बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज और मर्सिडीज-बेंज सीएलए जैसे कई लक्जरी कारों से भी ज्यादा है. इसकी कीमत 13 हजार डॉलर से शुरू होती है.
जेड9जी इस साल जून में रिलीज होगा
एनगैजेट की रिपोर्ट में बताया गया कि सोनी का मास्टर सीरीज जेड9जी इस साल जून में रिलीज होगी. यह टीवी एक्स1 अल्टीमेट प्रोसेसर के साथ आएगा, जिसे 8के आउटपुट्स के लिए 3.3 करोड़ पिक्सल्स को संभालने के लिए ऑप्टिमाइज्ड किया गया है. इस टीवी में 8के एक्स-टेंडेड डायनेमिक रेंज पीआरओ और बैकलाइट मास्टर ड्राइव के साथ फुल-ऐरे लोकल डिमिंग फीचर है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
क्या होता है 8K रिजॉल्यूशन
8K रिजॉल्यूशन उस TV की स्क्रीन या डिस्प्ले के बारे में बताता है. यानि 8000 पिक्सल. कई कंपनियों ने 4K पिक्सल तक टीवी भारतीय बाजार में उतारे हैं. जिस TV का रिजॉल्यूशन जितना ज्यादा होगा तस्वीर उतनी क्लीयर दिखेगी. 8K UHD को फुल UHD, FUHD या फुल अल्ट्रा UHD भी कहते हैं.
एजेंसी इनपुट के साथ
09:00 AM IST