Snapchat यूजर्स के लिए गुड न्यूज, सिर्फ मोबाइल ही नहीं अब लैपटॉप पर भी भेज सकेंगे स्नैप, इन्हें मिलेगा फायदा
Snapchat Web: स्नैपचैट ने अपने करोड़ों यूजर्स को एक शानदार अपडेट देते हुए Snapchat Web को लॉन्च कर दिया है. अब यूजर्स लैपटॉप या डेस्कटॉप से भी Snapchat का इस्तेमाल कर सकेंगे.
Snapchat Web: स्नैपचैट के यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है. अपने फोटो फिल्टर्स के लिए पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप Snapchat ने पहली बार अपने नए वेब ऐप को पेश किया है. स्नैपचैट ने बताया कि यूजर्स इस वेब ऐप के जरिए चैटिंग और वीडियो कॉलिंग जैसी सुविधाओं को डेस्कटॉप या पर भी ले सकते हैं. कंपनी ने एक बयान में कहा कि Snapchat for Web हमारे कम्यूनिटी के लिए कैमरे से जुड़े रहने का एक नया तरीका है. वर्तमान में इस स्नैपचैट वेब (Snapchat Web) सर्विस को विशेष रूप से अमेरिका, यूके और कनाडा के स्नैपचैट प्लस यूजर्स और ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में स्नैपचैट यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है. आगे इसे और भी देशों में विस्तारित किया जाएगा.
क्रोम ब्राउजर पर मिलेगी सर्विस
Snapchat के पूरी दुनिया में लगभग 332 मिलियन यूजर्स हैं. स्नैपचैट ने बताया कि जल्द ही इस फीचर को पूरी दुनिया के लिए लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने बताया कि Web Snapchat का इस्तेमाल यूजर्स केवल Google के क्रोम ब्राउजर में ही कर पाएंगे. Apple के सफारी ब्राउजर पर अभी इस सर्विस का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.
Snapchat for Web: Chat, Snap, and Video Call from your computer 💻
— Snapchat (@Snapchat) July 18, 2022
Exclusive to Snapchat+ Subscribers: https://t.co/sqcMyZag2x 👻
Happy Snapping! pic.twitter.com/qCdGUXYab5
100 मिलियन से अधिक मंथली यूजर
TRENDING NOW
स्नैपचैट की पैरेंट कंपनी Snap ने कहा, "हर महीने औसतन 100 मिलियन से अधिक यूजर्स हमारे वॉयस और वीडियो कॉलिंग फीचर का इस्तेमाल करते हैं. हम अपनी कम्यूनिटी के लिए यह नया फीचर पेश करने को लेकर बहुत उत्साहित हैं."
ये सर्विस होगी शुरू
वेब स्नैपचैट में यूजर्स के लिए चैट रिएक्शन और चैट रिप्लाई जैसी टॉप मैसेजिंग सुविधाएं भी शामिल हैं. इसके साथ लैंस सर्विस भी जल्द ही शुरू की जाएगी.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
क्या है स्नैपचैट प्लस
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने पिछले महीने अपने स्नैपचैट प्लस (Snapchat Plus) फीचर को अनाउंस किया था, जिसमें यूजर्स को एक्सक्लूसिव, एक्सपेरिमेंटल और प्री-रिलीज फीचर्स का फायदा मिलेगा. इसके लिए Snapchat यूजर्स को 3.99 डॉलर प्रति माह देना होगा. Snapchat Plus फीचर वर्तमान में यूएस, कनाडा, यूके, फ्रांस, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, सऊदी अरब और यूएई में उपलब्ध हैं. समय के साथ Snapchat इस फीचर को अन्य देशों में भी लेकर आएगा.
01:58 PM IST