सावधान! आपके स्मार्टफोन पर है इस नए वायरस की नजर, कर सकता है आपका बैंक अकाउंट खाली
Smartphone protection: अगर यह वायरस आपके स्मार्टफोन में आ जाए तो यह आपके बैंक से जुड़ी जानकारियां, कार्ड डाटा और आपके फोन में आया वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी भी उड़ा ले जा सकता है.
यह वायरस दुनियाभर में अबतक करीब 25 मिलियन डिवाइसेस को इफेक्टेड कर चुका है. (रॉयटर्स)
यह वायरस दुनियाभर में अबतक करीब 25 मिलियन डिवाइसेस को इफेक्टेड कर चुका है. (रॉयटर्स)
टेक्नोलॉजी के साथ-साथ साइबर धोखा भी तेजी से कदम से कदम मिला रहा है. पिछले कुछ समय से एक नया वायरस Agent smith स्मार्टफोन पर अटैक कर रहा है और स्मार्टफोन में मौजूद कई बैंकिंग और अन्य जानकारियों को उड़ा ले जा रहा है. ऐसे में अगर आप बैंक कस्टमर हैं और आपका स्मार्टफोन यानी वह मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड है तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. ये वायरस आपके बैंक अकाउंट से पैसा उड़ा सकता है.
एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को इस वायरस के प्रति आगाह किया है और इससे बचने के कुछ उपाय भी बताए हैं. बैंक का कहना है कि अगर यह वायरस आपके स्मार्टफोन में आ जाए तो यह आपके बैंक से जुड़ी जानकारियां, कार्ड डाटा और आपके फोन में आया वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी भी उड़ा ले जा सकता है. ऐसे में आपके बैंक अकाउंट में रखा पैसे पर भी खतरा हो सकता है. कुछ रिपोर्ट के मुताबिक, यह वायरस दुनियाभर में अबतक करीब 25 मिलियन डिवाइसेस को इफेक्टेड कर चुका है. अधिकांश मामलों में यूजर को इसका पता ही नहीं है.
Beware of Agent Smith! A virus that takes over Android phones resulting in the theft of sensitive data such as bank credentials, card data and OTPs. Protect yourself with these easy steps! pic.twitter.com/PjSWIIJMhB
— HDFC Bank (@HDFC_Bank) August 29, 2019
Agent smith वायरस से बचने के लिए ये करें
अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूज करते हैं तो आप कोई भी बैंकिंग ऐप सिर्फ भरोसेमंद सोर्स के माध्यम से डाउनलोड करें. इसके अलावा स्मार्टफोन में ऑथेंटिंक एंटीवायरस रखें और इसे समय-समय पर अपडेट करते रहें. इसके अलावा एक बेहद जरूरी बात का ध्यान यह रखें कि कभी भी अनजान की तरफ से भेजे गए अटैचमेंट या लिंक्स को ओपन न करें.
06:13 PM IST