'गूगल पे' के बाद अब आ रहा है Google स्मार्ट कार्ड, Bluetooth की मदद से होगा पेमेंट
आईफोन (iPhone) बनाने वाली कंपनी एप्पल (Apple) द्वारा क्रेडिट कार्ड की सफलतापूर्वक लॉन्चिंग के बाद अब गूगल (Google) भी पूरी दुनिया में अपना वर्चुअल और फिजिकल स्मार्ट डेबिट कार्ड (Debit Card) लॉन्च करने जा रहा है.
गूगल (Google) भी पूरी दुनिया में अपना वर्चुअल और फिजिकल स्मार्ट डेबिट कार्ड (Debit Card) लॉन्च करने जा रहा है.
गूगल (Google) भी पूरी दुनिया में अपना वर्चुअल और फिजिकल स्मार्ट डेबिट कार्ड (Debit Card) लॉन्च करने जा रहा है.
आईफोन (iPhone) बनाने वाली कंपनी एप्पल (Apple) द्वारा क्रेडिट कार्ड की सफलतापूर्वक लॉन्चिंग के बाद अब गूगल (Google) भी पूरी दुनिया में अपना वर्चुअल और फिजिकल स्मार्ट डेबिट कार्ड (Debit Card) लॉन्च करने जा रहा है. गूगल के डेबिट कार्ड में ग्राहकों को कई तरह के फीचर्स मिल सकते हैं. इसके साथ ही इस कार्ड की कई बैंकों के साथ Co-Branded होगी.
कर सकेंगे ये सभी काम
बता दें दुनियाभर में गूगल पे की सफलता को देखते हुए ही कंपनी ने वर्चुअल और फिजिकल स्मार्ट डेबिट कार्ड लॉन्च करने का प्लान बनाया है. हमारी सहयोगी वेबसाइट ज़ी न्यूज के मुताबिक, गूगल के इस डेबिट कार्ड की मदद से ग्राहक ऑनलाइन के अलावा रिटेल दुकानों से भी सामान खरीद सकेंगे. यह डेबिट कार्ड एक गूगल ऐप से कनेक्टेड होगा, जिसके जरिए कोई भी व्यक्ति आसानी से अपनी खरीदारी को मॉनिटर, बैंक बैलेंस को पता करने या फिर खाते को लॉक कर सकेगा.
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
इन बैंकों के साथ होगी पार्टनरशिप
जिन बैंकों के साथ गूगल इस कार्ड को लॉन्च करेगा, उनमें सिटीबैंक और स्टेनफोर्ड फेडरल क्रेडिट यूनियन तक शामिल हैं. इसके अलावा दुनिया के प्रमुख बैंकों के साथ गूगल इस डेबिट कार्ड के लिए साझेदारी करने की सोच रहा है. इस कार्ड की सबसे खास बात ये है कि इसका प्रयोग स्मार्टफोन पर भी किया जा सकेगा.
TRENDING NOW
भारत में लोकप्रिय है GooglePay
भारत में गूगल पे काफी लोकप्रिय है. फिलहाल यह ऐप भी खाताधारकों को अपना फिजिकल डेबिट कार्ड जोड़ने की सुविधा देता है, ताकि लोग डिजिटल पेमेंट में इसका इस्तेमाल कर सकें. गूगल पे कार्ड की मदद से कंपनी को एक फिनटेक बनने में मदद मिलेगी. गूगल इस कार्ड से होने वाली खरीदारी पर या खाते पर लगने वाले शुल्क की जानकारी के लिए एक इंटरचेंज फीस लगा सकता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
Bluetooth की मदद से कर सकेंगे पेमेंट
गूगल स्मार्ट डेबिट कार्ड में लोग Bluetooth की मदद से भी पेमेंट कर सकेंगे. इसके साथ ही वर्चुअल कार्ड की मदद से भी ऑनलाइन या फिर इन-ऐप पेमेंट कर सकेंगे. ऐप्पल कार्ड में भी लोगों को इंस्टेंट अप्रूवल, डेडलाइन मिस करने पर जीरो शुल्क और रोजाना कैशबैक जैसी सुविधाएं मिलती हैं.
06:45 PM IST