SAMSUNG जल्द फास्ट चार्जिंग वाला ये स्मार्टफोन कर सकता है पेश, डिस्प्ले भी होगा बड़ा
SAMSUNG: अटकलें हैं कि कंपनी इस स्मार्टफोन को पॉप-अप मैकेनिज्म वाले सेल्फी कैमरे की तकनीक के साथ ला सकता है. इस स्मार्टफोन में सेल्फी कैमरे के लिए न ही पंच होल होगा न ही इनफिनिटी यू डिस्प्ले डिजाइन देखने को मिलेगा.
कंपनी की तरफ से इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है. (फोटो साभार - रॉयटर्स)
कंपनी की तरफ से इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है. (फोटो साभार - रॉयटर्स)
कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग आने वाले दिनों में अपने नए स्मार्टफोन Galaxy A90 को पेश करने की पूरी तैयारी कर ली है. यह फोन कई मायनों में खास हो सकती है. खबर है कि सैमसंग का यह स्मार्टफोन बहुत जल्द चार्ज हो जाएगा. साथ ही इसमें डिस्प्ले भी बड़ा हो सकता है. डिजाइन के मामले में भी यह अलग होगा. इस स्मार्टफोन में सेल्फी कैमरे के लिए न ही पंच होल होगा न ही इनफिनिटी यू डिस्प्ले डिजाइन देखने को मिलेगा.
10 अप्रैल को लॉन्च होने की खबरें
ऐसी खबरें हैं कि सैमसंग आगामी 10 अप्रैल को अपना यह स्मार्टफोन Galaxy A90 को बाजार में उतार सकती है. हालांकि, कंपनी की तरफ से इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है. अटकलें हैं कि कंपनी इस स्मार्टफोन को पॉप-अप मैकेनिज्म वाले सेल्फी कैमरे की तकनीक के साथ ला सकता है. इस फोन से जुड़ी खबरों के लीक होने के आधार पर कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में 6.73 इंच की बड़ी डिस्प्ले देखने को मिल सकती है.
25 W फास्टचार्जिंग के साथ आएगा फोन
लीक हुई जानकारी के मुताबिक, कहा जा रहा है कि गैलेक्सी ए90 बहुत जल्द चार्ज हो जाएगा. इस स्मार्टफोन को कंपनी 25 वाट फास्टचार्जिंग के साथ पेश कर सकती है. बीजीआर की खबरों के मुताबिक, कहा जा रहा है कि इसमें 3610 एमएएच की बैटरी होगी जो शानदार पावर बैकअप उपलब्ध कराएगी. आपको बता दें कि सैमसंग का आगामी 10 अप्रैल को इंवेट है जिसमें वह और भी उत्पादों पर से पर्दा उठा सकता है.
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस वीडियो यहां देखें:
03:31 PM IST