सैमसंग ने उतारा किफायती Galaxy A10 स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ 8490 रुपये
Galaxy A10 खास तौर से युवा ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए बना है. इसमें शक्तिशाली बैट्री, शानदार कैमरा और मनमोहक डिस्प्ले है.
सैमसंग ने हाल ही में तीन स्मार्टफोन Galaxy A10, Galaxy A30 और Galaxy A50 लॉन्च किए थे. Galaxy A10 अब बाजार में उपलब्ध है. (फोटो- Samsung)
सैमसंग ने हाल ही में तीन स्मार्टफोन Galaxy A10, Galaxy A30 और Galaxy A50 लॉन्च किए थे. Galaxy A10 अब बाजार में उपलब्ध है. (फोटो- Samsung)
सैमसंग के सबसे किफायती स्मार्टफोन गैलेक्सी 'ए 10' पूरे देश में रिटेल और ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया. सैमसंग ने पिछले महीने घोषणा करते हुए बताया था कि 8490 रुपये का गैलेक्सी 'ए 10' आकर्षक लाल, नीले और काले रंगों में उपलब्ध कराया गया है.
गैलेक्सी 'ए 10' खास तौर से युवा ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए बना है. इसमें शक्तिशाली बैट्री, शानदार कैमरा और मनमोहक डिस्प्ले है, इन सब खूबसूरती के साथ यह स्मार्टफोन ग्राहकों को बेजोड़ अनुभव देगा.
गैलेक्सी 'ए 10' में 6.2 इंच इन्फीनीटी-वी डिस्प्ले, 13 एमपी का रियर कैमरा जिसका एपर्चर एफ 1.9 है और 5 एमपी का सेल्फी कैमरा फेस रिकग्नीशन के साथ है. इसमें 3,400 एमएएच की शक्तिशाली बैट्री है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने कहा कि सैमसंग गैलेक्सी 'ए 10' स्मार्टफोन बिक्री के लिए सभी रिटेल स्टोर के साथ-साथ एमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे.
बता दें कि सैमसंग ने हाल ही में तीन स्मार्टफोन- Galaxy A10, Galaxy A30 और Galaxy A50 लॉन्च किए थे. Galaxy A30 और Galaxy A50 पहले ही बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध थे. अब सैमसंग ने Galaxy A10 को भी बाजार में बिक्री के लिए पेश कर दिया है.
09:31 PM IST