सैमसंग Galaxy A70 की प्री-बुकिंग से पाएं U Flex पर 3,000 रुपये की छूट
U Flex एक प्रीमियम ब्लूटूथ डिवाइस है, जिसकी वास्तविक कीमत 3,799 रुपये है. Galaxy A70 की प्री-बुकिंग पर कंपनी यू फ्लेक्स को महज 999 रुपये में दे रही है.
सैमसंग इंडिया स्मार्टफोन की दुनिया में अपना एक नया फोन लॉन्च करने जा रहा है. यह गैलेक्सी सीरीज का नया फोन होगा. (Photo-Samsung India)
सैमसंग इंडिया स्मार्टफोन की दुनिया में अपना एक नया फोन लॉन्च करने जा रहा है. यह गैलेक्सी सीरीज का नया फोन होगा. (Photo-Samsung India)
सैमसंग इंडिया स्मार्टफोन की दुनिया में अपना एक नया फोन लॉन्च करने जा रहा है. यह गैलेक्सी सीरीज का नया फोन होगा. सैमसंग की गैलेक्सी सीरीज बहुत ही पॉपलुर हो रही है.
सैमसंग इंडिया ने गैलेक्सी ए70 पर से परदा हटा दिया, जिसे भारतीय बाजार में अगले हफ्ते लांच किया जाएगा. यह कंपनी की लोकप्रिय गैलेक्सी ए सीरीज का छठा स्मार्टफोन है.
सैमसंग इंडिया ने गैलेक्सी ए सीरिज के इस फोन की कीमत 28,990 रुपये रखी है. गैलेक्सी ए70 20 से 30 अप्रैल के बीच प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Galaxy A70 स्मार्टफोन में 6.7 इंच का एफएचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 512 जीबी तक की क्षमता वाला माइक्रो-एसडी स्लॉट होगा.
सैमसंग इंडिया का कहना है कि कि जिन ग्राहकों ने प्री-बुक किया है, वे सैमसंग यू फ्लेक्स को केवल 999 रुपये में खरीद सकते हैं. यू फ्लेक्स एक प्रीमियम ब्लूटूथ डिवाइस है, जिसकी वास्तविक कीमत 3,799 रुपये है.
सैमसंग इंडिया का कहना है कि हाल में ही लांच गैलेक्सी ए लाइन को लांच के बाद से ही अभूतपूर्व सफलता मिली है. इसने लांच के 40 दिनों में ही 50 करोड़ डॉलर मूल्य की बिक्री का मील का पत्थर स्थापित किया.
गैलेक्सी ए70 में 32 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरे के साथ 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो सुपरफास्ट चार्जिंग क्षमता से लैस है.
05:23 PM IST