Samsung Galaxy Unpacked Event today: Z Fold 4, Buds 2 Pro समेत कई प्रोडक्ट्स देंगे दस्तक, यहां देखें Live Streaming
Samsung Galaxy Unpacked Event: इन दोनों डिवाइसेस की आप 1,999 रुपए में प्री-बुकिंग कर सकते हैं, जिसके बाद आपको खरीदारी पर 5,000 हजार रुपए तक की छूट मिलेगी.
Samsung Galaxy Unpacked Event today: सैमसंग आज अपने मेगा गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट को होस्ट करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस इवेंट की शुरुआत शाम 6:30 बजे से होगी. सैमसंग आज इस इवेंट में अपना मोस्ट अवेटेड और दमदार फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Z Flip 4 लॉन्च करेगी. इसके साथ ही कंपनी Watch 5 और नए TWS Buds 2 Pro पेश करेगी. इसके अलावा कंपनी OneUI 5.0 custom user interface भी शोकेस कर सकती है.
Samsung Galaxy Unpacked 2022 कब होगा शुरू
Samsung Galaxy Unpacked 2022 इवेंट आज यानी की बुधवार, 10 अगस्त की शाम 6:30 बजे शुरू होगा. ये समय भारतीय समय के अनुसार दिया गया है, जहां भारत में बैठे सैमसंग फैंस इसकी ऑनलाइन Live Streaming देख सकेंगे. इस यूजर्स (Galaxy Unpacked) सैमसंद न्यूज़रूम और सैमसंग के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल्स और यूट्यूब चैनल्स पर देख सकेंगे.
Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Z Flip 4 पर पाएं 5,000 डिस्काउंट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सैमसंग Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Z Flip 4 स्मार्टफोन को कंपनी ने प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध करा दिया है. इन दोनों डिवाइसेस की आप 1,999 रुपए में प्री-बुकिंग कर सकते हैं, जिसके बाद आपको खरीदारी पर 5,000 हजार रुपए तक की छूट मिलेगी. एक टिप्सटर के मुताबिक, Samsung Galaxy Z Fold 4 के 256GB वेरिएंट की यूरोप में कीमत 145999.64 रुपए है, वहीं 512GB वेरिएंट की कीमत 155738.36 रुपए हो सकती है. इसके अलावा Galaxy Z Flip 4 के 128GB वेरिएंट की कीमत 90002 रुपए और 256GB वेरिएंट की कीमत 94871.36 रुपए होने का अंदाजा लगाया गया है.
बता दें, यूरोप में गैलेक्सी वॉच 5 (Galaxy Watch 5) का 40mm वेरिएंट 28323 रुपए की कीमत में आ सकता है. वहीं 45mm वेरिएंट 30758 रुपए में उपलब्ध हो सकता है. इसके साथ ही, गैलेक्सी वॉच 5 प्रो (Galaxy Watch 5 Pro) का 45mm ब्लूटूथ वेरिएंट 38062.16 में और 45mm 40496.84 रुपए में उपलब्ध हो सकता है.
Galaxy Fold 4 स्पेसिफिकेशन
Galaxy Fold 4 में 7.6-inch QXGA+ प्राइमरी डिस्प्ले और 6.2-inch HD+ कवर डिस्प्ले दी जा सकती है. ये दोनों ही डिवाइसेस 120Hz हाई रिफ्रेश रेट के साथ अमोल्ड पेनल में पेश की जा सकती है. साथ ही इसमें Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 फ्लेगशिप SoC होगा, जिसे LPDDR5 RAM के साथ 12GB और 16GB, वहीं UFS 3.1 के साथ इसमें 256GB और 512GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. ऐसी संभावना है कि इसमें आपको 1TB स्टोरेज बढ़ाने का ऑप्शन मिल सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:21 AM IST