Samsung के Galaxy M44 का डिजाइन लीक, 3 तगड़े कैमरा के साथ ऐसे करेगा परफॉर्म- चेक करें संभावित फीचर्स और कीमत
Samsung Galaxy M44 5G First Look: लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में सैमसंग गैलेक्सी M44 फोन की एक पिक्चर वायरल हुई है. इस पिक्चर में साफ देखा जा सकता है कि फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. जानिए लुक-डिजाइन से लेकर सबकुछ.
Samsung Galaxy M44 5G First Look: Samsung की M सीरीज के भी काफी सारे फैंस हैं. इस सीरीज में कंपनी कई सारे स्मार्टफोन्स लॉन्च कर चुकी है. अब एक और स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री लेने को तैयार है. ये है Galaxy M44 5G स्मार्टफोन. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने वाला है. ये सैमसंग का मिड-रेंज 5G फोन है. Samsung Galaxy M44 5G फोन के लॉन्च से पहले ही कुछ स्पेसिफिकेशंस और कीमत सामने आ गई हैं. लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में सैमसंग गैलेक्सी M44 फोन की एक पिक्चर वायरल हुई है. इस पिक्चर में साफ देखा जा सकता है कि फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. वहीं ऐसी चर्चा है कि नए फोन में पुराने मॉडल की तुलना में बेहतर कैमरा सेटअप दिया जाएगा. आइए जानते हैं इस फोन से जुड़ी सभी जानकारी.
Anthony नाम के एक टिप्सटर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X (Twitter) Galaxy M44 5G फोन की एक पिक्चर शेयर की है. टिप्सटर की मानें, तो यह Samsung Galaxy M44 फोन है. उन्होंने पोस्ट में पिक्चर शेयर करने के साथ लिखा कि ये ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और Snapdragon 888 प्रोसेसर से लैस है. बता दें, ये फोन मार्केट में अवलेबल Samsung Galaxy M34 का अपग्रेड वर्जन हो सकता है, जिसे कंपनी ने जुलाई में लॉन्च किया था. सैमसंग गैलेक्सी एम34 फोन को कंपनी ने ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया था.
Galaxy M44 | Jump 3 back image
— Anthony (@TheGalox_) October 8, 2023
It will be powered by the Snapdragon 888 pic.twitter.com/RD6kopraMp
कैसा होगा Galaxy M44 5G फोन का प्रोसेसर?
टिप्सटर के मुताबिक, सैमसंग का यह फोन Snapdragon 888 प्रोसेसर से लैस होगा. फिलहाल कंपनी ने फोन की लॉन्च से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी रिवील नहीं की है. माना जा रहा है कि इस फोन को इंडिया के साथ-साथ ग्लोबल मार्केट्स में भी लॉन्च किया जा सकता है.
Samsung Galaxy M34 के फीचर्स और कीमत
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Samsung Galaxy M34 फोन को भारत में जुलाई महीने में लॉन्च किया था. इस फोन की कीमत 15,999 रुपये है. फीचर्स की बात करें, तो सैमसंग फोन में 6.50 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 1080×2400 पिक्सल है. (Smartphones under 15,000) इसके अलावा, फोन Exynos 1280 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6GB और 8GB RAM का ऑप्शन दिया गया है. फोन की स्टोरेज 128GB की है.
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 50MP का प्राइमरी, 8MP का सेकेंडरी सेंसर और 2MP कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 8MP का कैमरा दिया गया है. फोन की बैटरी 6,000mAh की है, जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:34 AM IST