लॉन्च होने से पहले ही इस स्मार्टफोन के फीचर्स हुए लीक, जानें क्या है इसमें खास
Samsung: SamMobile की रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग के इस फोन में 6जीबी तक रैम और 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज क्षमता हो सकती है. स्मार्टफोन के बैक में 32-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हो सकता है.
इसमें 3,500mAh battery हो सकती है. (रॉयटर्स)
इसमें 3,500mAh battery हो सकती है. (रॉयटर्स)
कोरियाई मोबाइल हैंडसेट निर्माता कंपनी सैमसंग भारत में एक नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M40 पेश करने वाली है, लेकिन खबर है कि इसके स्पेसिफिकेशंस पहले ही लीक हो गई हैं. सैमसंग यह फोन आगामी 11 जून को भारत में पेश करेगी. बीजीआर की खबरों के मुताबिक, इसमें 6.3-inch डिस्प्ले है, जबकि इसमें 128जीबी तक रैम हो सकता है.सैमसंग यह पहले ही बता चुकी है कि इसमें Infinity-O Display होगा. स्मार्टफोन में Snapdragon 675 SoC प्रोसेसर होने की संभावना है. इसकी कीमत 20000 रुपये के करीब हो सकती है.
ये हो सकता है इसमें खास
SamMobile की रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग के इस फोन में 6जीबी तक रैम और 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज क्षमता हो सकती है. बात बैटरी की करें तो इसमें 3,500mAh battery हो सकती है. चर्चा यह भी होती रही है कि फोन में 5,000mAh की बैटरी लगी होगी. इसकी अभी कोई पुष्टि नहीं है.
बीजीआर की खबर के मुताबिक, सैमसंग मोबाइल इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट असीम वारसी कहते हैं कि स्मार्टफोन के बैक में 32-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हो सकता है. फोन में 5मेगापिक्सल का दूसका कैमरा लगा हो सकता है, जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया जा सकता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
20000 रुपये मूल्य में बाजार में फिलहाल Realme 3 Pro, Redmi Note 7 Pro, Nokia 7.1, Poco F1 और कई स्मार्टफोन उपलब्ध हैं. देखना यह होगा कि सैमसंग का यह नया आने वाला स्मार्टफोन इन्हें कितनी टक्कर दे पाता है.
09:32 PM IST