₹3056 देकर घर लेकर आएं Samsung Galaxy Flip 6, मिलेगा 11,000 रुपए का अपग्रेड बोनस, जानिए बेस्ट डील
Samsung Festive Season Offer: सैमसंग ने अपने 6th जनरेशन फोल्डेबल स्मार्टफोन - गैलेक्सी Z फ्लिप6 और गैलेक्सी Z फोल्ड6 पर दमदार ऑफर्स की घोषणा की है.
Samsung Festive Season Offer: फेस्टिव सीजन की शुरुआत के साथ ही स्मार्टफोन कंपनियां अपने प्रीमियम प्रोडक्ट्स पर बंपर डिस्काउंट दे रही है. इसी कड़ी में अब सैमसंग ने अपने 6th जनरेशन फोल्डेबल स्मार्टफोन - गैलेक्सी Z फ्लिप6 और गैलेक्सी Z फोल्ड6 पर दमदार ऑफर्स की घोषणा की है. इसमें गैलेक्सी Z फोल्ड6 खरीदने वाले उपभोक्ताओं को सीमित अवधि के फेस्टिव ऑफर के तहत 24 महीने की नो-कॉस्ट EMI के साथ 12500 रुपये का अपग्रेड बोनस या बैंक कैशबैक मिलेगा.
Samsung Festive Season Offer: नो कॉस्ट EMI के साथ 11 हजार रुपए का बोनस
सैमसंग के मुताबिक गैलेक्सी Z फ्लिप6 खरीदने पर 24 महीने की नो-कॉस्ट EMI के साथ 11000 रुपये के अपग्रेड बोनस या बैंक कैशबैक मिलेगा. गैलेक्सी Z फोल्ड6 की कीमत 164999 रुपये से शुरू है और गैलेक्सी Z फ्लिप6 की कीमत 109999 रुपये से शुरू है. गैलेक्सी Z फ्लिप6 के लिए 3056 रुपये और गैलेक्सी Z फोल्ड6 के लिए 4584 रुपये से शुरू होने वाली सुविधाजनक EMI ऑप्शन मिलेगा. गैलेक्सी Z फोल्ड6 या गैलेक्सी Z फ्लिप6 खरीदने वाले ग्राहकों को केवल 999 रुपये में गैलेक्सी Z एश्योरेंस मिलेगा.
Samsung Festive Season Offer: एक साल में दो दावों का उठा सकेंगे फायदा
गैलेक्सी Z एश्योरेंस प्रोग्राम,मूल रूप से गैलेक्सी Z फोल्ड6 के लिए 14999 रुपये और गैलेक्सी Z फ्लिप6 के लिए 9999 रुपये में उपलब्ध था. Z एश्योरेंस प्रोग्राम के तहत, ग्राहक अब एक वर्ष में दो दावों का लाभ उठा सकते हैं. गैलेक्सी Z सीरीज आर्मर एल्युमिनियम और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 से भी लैस है, जो इसे अब तक की सबसे टिकाऊ गैलेक्सी Z सीरीज बनाती है. गैलेक्सी Z फोल्ड6 और फ्लिप6 गैलेक्सी के लिए स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 मोबाइल प्लेटफॉर्म से लैस हैं
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
गैलेक्सी Z फ्लिप6 3.4-इंच के सुपर AMOLED फ्लेक्सविंडो के साथ, आता है. ये स्मार्टफोन 50MP वाइड और 12MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और एक बेहतर बैटरी लाइफ के साथ आता है .गैलेक्सी Z फोल्ड6 और Z फ्लिप6 सभी प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर उपलब्ध हैं.
06:32 PM IST