Redmi Note 8 और Note 8 Pro इस फेस्टिव सीजन में आ सकता है भारत, 64MP कैमरा लगा होगा
Redmi: शाओमी इंडिया के एमडी मनु कुमार जैन ने अपने एक ट्विटर पोस्ट में इसके संकेत दिए हैं. मनु के मुताबिक, यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो सुपरफास्ट प्रोसेसर Helio G90T पर आधारित है.
चीन में Note 8 Pro की शुरुआती कीमत 1399 यूआन रखी गई है. (जी बिजनेस)
चीन में Note 8 Pro की शुरुआती कीमत 1399 यूआन रखी गई है. (जी बिजनेस)
स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की दिग्गज कंपनी Xiaomi अपने नए स्मार्टफोन Redmi Note 8 और Note 8 Pro को इस फेस्विट सीजन में भारत में लॉन्च कर सकती है. फिलहाल कंपनी ने इन स्मार्टफोन को गुरुवार को चीन में लॉन्च किया है. चीन में इनकी बिक्री सितंबर से होगी. शाओमी इंडिया के एमडी मनु कुमार जैन ने अपने एक ट्विटर पोस्ट में इसके संकेत दिए हैं. मनु के मुताबिक, यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो सुपरफास्ट प्रोसेसर Helio G90T पर आधारित है.
जैन ने अपने ट्विटर पोस्ट में इस फोन के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि यह स्मार्टफोन दुनिया का पहला 64 मेगापिक्सल क्वाड कैमरा वाला स्मार्टफोन भी है जिसकी वास्तव में कॉमर्शियल लॉन्चिंग हुई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Redmi Note 8 की शुरुआती कीमत 999 यूआन है. भारतीय मुद्रा में यह करीब 10 हजार रुपये के बराबर है. इस वेरिएंट में 4जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी है. इसके 6 जीबी और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 1199 यूआन यानी करीब 12000 रुपये के आस-पास है.
Mi Fans. Thank u for your excitement for #RedmiNote8Pro, world's 1st phone to be launched with #64MP Quad Camera 📸
— #MiFan Manu Kumar Jain (@manukumarjain) August 29, 2019
We'll do our best to bring them to India asap! However, certification & testing might take ~8 weeks. Will keep you posted.
8 weeks for #RedmiNote8! 😎#Xiaomi ❤️ https://t.co/DCzdUviz7p
इसी तरह Note 8 Pro की शुरुआती कीमत 1399 यूआन रखी गई है. इसमें 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी है. इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले हैं, जबकि Redmi Note 8 में 6.3 इंच डिस्प्ले है. यह मीडियाटेक प्रोसेसर से ऑपरेट होता है. यह पहली रेडमी नोट स्मार्टफोन है जिसमें लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी है. इसमें 64 मेगापिक्सल का कैमरा है. यह कैमरा Samsung ISOCELL GW1 सेंसर है. इसमें 4500 एमएएच की बैटरी लगी है. इसमें 18 वाट क्विक चार्जिंग टेकनीक है.
08:44 PM IST