Redmi Note 11 Pro+ 5G और Redmi Watch 2 Lite की फर्स्ट सेल आज, मिल रहा है भारी डिस्काउंट
Redmi Note 11 Pro+ 5G First Sale: रेडमी के स्मार्टफोन Redmi Note 11 Pro+ की फर्स्ट सेल आज से चालू है. इसके साथ ही Redmi Watch 2 Lite की सेल भी आज शुरू हुई है.
Redmi Note 11 Pro+ 5G First Sale: स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने हाल ही में भारत में Redmi Note 11 Pro सीरीज को लॉन्च किया है. इसके साथ ही कंपनी ने Redmi Watch 2 Lite को भी लॉन्च किया था. भारत में आज Redmi Note 11 Pro+ और Redmi Watch 2 Lite की फर्स्ट सेल स्टार्ट हुई है.
आज से चालू है सेल
🚨Sale goes LIVE in 60 Minutes 🚨#RedmiNote11ProPlus5G comes with Pro Grade features and 0⃣ compromise in terms of Quality!
— Redmi India (@RedmiIndia) March 15, 2022
👉 108MP Pro Grade Camera
👉 120Hz Super AMOLED Display
👉 67W Turbo Charge
👉 Advanced 5G Processor
Starts @ ₹19,999*
BUY ➡️ https://t.co/GQeRVg4YK3 pic.twitter.com/ew8M6I5RBJ
Redmi Note 11 Pro+ 5G और Redmi Watch 2 Lite को कस्टमर्स ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon और कंपनी के ऑफिशियल शॉपिंग प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं. कस्टमर्स को Redmi Note 11 Pro+ 5G पर HDFC बैंक के कार्ड पर कंपनी 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
⚠️First Sale Alert⚠️
— Redmi India (@RedmiIndia) March 15, 2022
The #ChaseForMore has only just begun, but your wait is finally over! ⌛
Get the all-new #RedmiWatch2Lite for ₹4999 only. Now available on https://t.co/cwYEXeds6Y, @amazonIN and @RelianceDigital. 💯
🛒 https://t.co/3FwcsrF1DU pic.twitter.com/0DjZvwr6pr
Redmi Note 11 Pro+ 5G की कीमत
Redmi Note 11 Pro+ 5G के 6GB RAM+128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है. 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 22,999 रुपये और 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज वाले टॉप मॉडल की कीमत 24,999 रुपये है.
Redmi Note 11 Pro+ 5G के स्पेसिफिकेशन
Redmi Note 11 Pro+ 5G को भारत में 6.67 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले के साथ उतारा गया है. इसका पिक्सल रेजलूशन 2400×1080, पीक ब्राइटनेस 1200Nits, टच सैंपलिंग रेट 360Hz और रिफ्रेश रेट 120Hz है. Redmi Note 11 Pro+ 5G में लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
इनमें 5000mAH की बैटरी मिल रही है. स्मार्टफोन्स में 67W टर्बो चार्ज सपोर्ट दिया गया है. बैटरी को 15 मिनट चार्ज करने पर यह पूरी दिन की बैटरी लाइफ ऑफर करती है. Pro Plus सुपर फास्ट फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आया है. इनमें डुअल स्टीरियो स्पीकर्स लगे हैं. प्रो प्लस में 8GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. माइक्रो SD कार्ड की मदद से इसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.
कैमरा सेटअप की बात करें तो प्रो प्लस में 108MP मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP मेक्रो सेंसर मिल रहा है. सेल्फी के लिए स्मार्टफोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा मिल रहा है. ये 3.5mm के हेडफोन जैक से लैस हैं.
Redmi Watch 2 Lite की कीमत और स्पेसिफिकेशन
Redmi Watch 2 Lite को भारत में 4,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है. जो कि 10 दिन की बैटरी लाइफ के साथ आती है. इसके साथ कस्टमर्स को आसान चार्जिंग एक्सपीरिएंस देने के लिए इसमें मैग्नेटिक चार्जिंग सुविधा दी गई है. रेडमी के इस स्मार्टवॉच में यूजर्स को 100 से अधिक वर्कआउट मोड और 17 प्रोफेशनल स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं.
Redmi Watch 2 Lite स्मार्टवॉच के साथ यूजर्स आसानी से म्यूजिक, कैमरा और मैसेज नोटिफिकेशन को कंट्रोल कर सकते हैं. इसके साथ ही उन्हें डू नॉट डिस्टर्ब, इनकमिंग कॉल नोटिफिकेशन, फाइंड माई फोन, अलार्म और टाइमर को भी सेट किया जा सकता है.
01:35 PM IST