64MP कैमरा, 5080mAh बैटरी के साथ पेश हुआ Redmi K50i फोन, जानिए क्या है 'out of the box'
Redmi k50i Smartphone launched in India: कस्टमर्स इसकी खरीदारी ICICI बैंक के कार्ड्स के जरिए कर सकते हैं, जिस पर 3,000 रुपए तक की छूट मुल रही है.
Redmi k50i Smartphone launched in India: Redmi ने अपना मोस्ट अवेटेड और Android 12 पर आधारित 5G स्मार्टफोन Redmi K50i भारतीय बाजार में उतार दिया है. कंपनी ने इसे दो वेरिएंट ऑप्शन के साथ पेश किया है. Redmi K50i की शुरुआती कीमत 20,999 रुपए है. इसकी खरीदारी ICICI बैंक के कार्ड्स के जरिए कर सकते हैं, जिस पर 3,000 रुपए तक की छूट मुल रही है. Redmi K50i की पहली सेल 23 जुलाई को होगी, 12 बजे से शुरू होगी. आइए जानते हैं फोन से जुड़े स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और ऑफर्स के बारे में.
Redmi K50i Price and Availability
Redmi K50i को कंपनी ने 2 वेरिएंट में पेश किया है. इसके 6GB + 128GB वेरिएंट को आप 20,999 रुपए में खरीद सकते हैं. वहीं 8GB + 256GB वेरिएंट को आप 23,999 रुपए में खरीद सकते हैं. सेल के लिए ये फोन 23 जुलाई को दोपहर 12 बजे से उपलब्ध होगा. कस्टमर्स इसे कंपनी की ऑफिशियल साइट http://mi.com, Mi Home, Mi Studio, अमेजन की ऑफिशियल साइट- http://Amazon.in या फिर Retail और क्रोम स्टोर्स से कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Redmi K50i Color and performance
Redmi K50i को कंपनी ने 3 स्टाइलिंश कलर ऑप्शन Phantom Blue, Stealth Black, Quick Silver के साथ पेश किया है. इसकी परफॉर्मेंस की बात करें, तो ये Snapdragon 888, A15 (4 GPU). इसके अलावा ये 8100 Mediatek Dimensity के साथ आएगा.
Redmi K50i Connectivity
RedmiK50i 12 5G बैंड सपोर्ट के साथ आएगा. फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3 और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है. इसके साथ ही फोन में डस्ट और पानी की बूंदों से बचाव के लिए IP53 रेटिंग दी गई है.
Redmi K50i Camera
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
64MP प्राइमरी कैमरा सेटअप
80MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर
2MP मेक्रो सेंसर
सेल्फी और वीडियो के लिए 16MP कैमरा
Redmi K50i Specifications
6.6 इंच का फुल-एचडी + LCD डिस्प्ले
144Hz रिफ्रेश रेट
MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर
8GB RAM
64MP प्राइमरी कैमरा
5,080 mAh बैटरी
67W फास्ट चार्जिंग
फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो ये Android 12-बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है. इसकी डिस्प्ले का रेजल्यूशन 2460×1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 144Hz है. इतना ही नहीं यह Dolby Vision के साथ आने वाला रेडमी का पहला फोन है.
02:38 PM IST