Xiaomi ने इस फोन को लेकर बदला प्लान, इस नाम से होगा लॉन्च
चाइनीज स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi कथित तौर पर भारत में पोको एफ2 प्रो (Poco F2 Pro) के रूप में रेडमी के30 प्रो (Redmi K30 Pro) को रीब्रांड कर लॉन्च करने की योजना बना रही है.
पोको एफ2 रेडमी के30 प्रो का रीब्रांडेड वर्जन नहीं होगा. (Twitter)
पोको एफ2 रेडमी के30 प्रो का रीब्रांडेड वर्जन नहीं होगा. (Twitter)
चाइनीज स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi कथित तौर पर भारत में पोको एफ2 प्रो (Poco F2 Pro) के रूप में रेडमी के30 प्रो (Redmi K30 Pro) को रीब्रांड कर लॉन्च करने की योजना बना रही है. पहले भी खबरें आई थीं कि कंपनी Redmi K30 Pro को पोको एफ2 के रूप में लॉन्च कर दे. हालांकि, तब पोको ब्रांड के जनरल मैनेजर सी. मनमोहन ने कहा था कि पोको एफ2 रेडमी के30 प्रो का रीब्रांडेड वर्जन नहीं होगा.
अब गूगल प्ले सपोर्ट पेज पोको एफ2 प्रो का कोड नेम 'आईएमआई' दिखा रहा है, जो कि के30 प्रो का भी कोड नेम है. गिज्मो चाइना की खबर के अनुसार, इससे पता चलता है कि वास्तव में दोनों डिवाइस पोको एफ2 प्रो और रेडमी प्रो एक ही हैं.
इस बीच, रेडमी के30 प्रो 5जी जूम संस्करण को वैश्विक बाजारों में के30 प्रो नाम के तहत लॉन्च किया जाएगा.
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Xiaomi ने इससे पहले मार्च में स्मार्टफोन नोट 9 प्रो मैक्स और नोट 9 प्रो लॉन्च किए थे. ये फोन इसरो द्वारा भारत में तैयार नेवीगेशन सिस्टम नैवआईसी से लैस हैं. शाओमी इंडिया के मुख्य मार्केटिंग अधिकारी अनुज शर्मा ने एक बयान में कहा था कि रेडमी नोट प्रो सीरीज सच्चे एमअई फैन्स के लिए बनाया गया है और हमें आशा है कि ये इस फोन के आउरा डिजाइन, प्रो कैमरा और मैक्स परफार्मेस को सराहेंगे.
रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स तीन कलर वेरिएंट-इंटरस्टेलर ब्लैक, आउरा ब्ल्यू और ग्लेसियर व्हाइट में उपलब्ध होगा. इसके तीन स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं. यह फोन 6जीबी-64जीबी, 6जीबी-128जीबी और 8जीबी-128जीबी वेरिएंट में मिलेगा. इन वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 14,999, 16,999 और 18,999 रुपये रखी गई है.
Zee Business Live TV
रेडमी नोट 9 प्रो भी इंटरस्टेलर ब्लैक, आउरा ब्ल्यू और ग्लेसियर व्हाइट में उपलब्ध होगा. इसके दो स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं. यह फोन 4जीबी-64जीबी, 6जीबी-128जीबी वेरिएंट में मिलेगा.
10:20 AM IST