realme इस दिन लॉन्च करेगा 64MP कैमरा वाला ये स्मार्टफोन, स्पेसिफिकेशंस होंगे जबरदस्त
realme XT : इसमें कैमरा बेहद खास होगा, जो 64 मेगापिक्सल क्वाड कैमरा है. आपको बता दें इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच फुल एचडी प्लस सुपर AMOLED डिस्प्ले है.
कंपनी ने इस लॉन्च के साथ अपने फैंस को नया स्मार्टफोन realmeXT को मुफ्त में जीतने का भी मौका दिया है.
कंपनी ने इस लॉन्च के साथ अपने फैंस को नया स्मार्टफोन realmeXT को मुफ्त में जीतने का भी मौका दिया है.
चीन की मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी रीयलमी आगामी 13 सितंबर को भारतीय स्मार्टफोन बाजार में धमाकेदार एक नया स्मार्टफोन realmeXT लॉन्च करने जा रही है. यह फोन फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के मामले में बेहद खास होगा. इसमें कैमरा बेहद खास होगा, जो 64 मेगापिक्सल क्वाड कैमरा है. आपको बता दें इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच फुल एचडी प्लस सुपर AMOLED डिस्प्ले है.
इसमें स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 92.1 प्रतिशत है, ताकि डिस्प्ले अधिक एरिया में दिखेगा. इस स्मार्टफोन से फोटोग्राफी का अच्छा अनुभव मिलेगा. इसमें स्मार्टफोन के बैक और फ्रंट दोनों में गोरिल्ला ग्लास लगा है. बताया जा रहा है कि realmeXT भारत का पहला 64MP Quad Camera वाला स्मार्टफोन है.
The Xpert of superfast charging is here to solve your battery issues!
— realme (@realmemobiles) September 7, 2019
It’s time to VOOC up with 20W VOOC 3.0 Flash Charger that comes in the box with #realmeXT.
Launching at 12:30 PM, 13th September on https://t.co/reDVoAlOE1. #64MPQuadCameraXpert https://t.co/iYUPpkkirI pic.twitter.com/Ar2hpJupuz
फ्री में जीत सकते हैं realmeXT
कंपनी ने इस लॉन्च के साथ अपने फैंस को नया स्मार्टफोन realmeXT को मुफ्त में जीतने का भी मौका दिया है. इसके अलावा VOOC और रीयलमी बैग जीतने का भी मौका है. इसके लिए आपको कंपनी की वेबसाइट http://realme.com/in पर विजिट करना होगा. यहां लकी ड्रॉ में एंटर करने के लिए ‘Notify Me’बटन पर क्लिक करना होगा.
03:15 PM IST