64MP कैमरा वाले स्मार्टफोन realme XT की पहली Sale बस थोड़ी देर में, जानें कहां खरीद सकेंगे
realme: स्मार्टफोन में 6.4 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले है. realme XT दो रंगों- पर्ल व्हाइट और पर्ल ब्लू में उपलब्ध होगा. यह स्मार्टफोन रीयलमी का पहला फोन है जिसमें बैक में 3डी बेंडिंग गोरिल्ला ग्लास 5 लगा है, जो फोन को स्क्रैच से बचाएगा.
फोन के बैक में चार कैमरों- 8MP+64MP+2MP+2MP का सेटअप है. (बीजीआर)
फोन के बैक में चार कैमरों- 8MP+64MP+2MP+2MP का सेटअप है. (बीजीआर)
स्मार्टफोन ब्रांड रीयलमी की तरफ से 13 सितंबर को लॉन्च किए गए 64 मेगापिक्सल कैमरा स्मार्टफोन realme XT की पहली सेल अब से कुछ ही समय बाद यानी दिन के 12 बजे शुरू होगी. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 15,999 रुपये रखी है. कस्टमर इसे Flipkart और कंपनी की वेबसाइट realme.com/in पर खरीद सकेंगे. यह स्मार्टफोन रीयलमी का भारत में पहला 64 मेगापिक्सल क्वाड कैमरा एक्सपर्ट स्मार्टफोन है. कंपनी इस स्मार्टफोन के साथ छह महीने के लिए वन टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर भी दे रही है. यह ऑफर सिर्फ आज के लिए ही है.
realme XT कीमत
4 जीबी + 64 जीबी - 15,999 रुपये
6 जीबी + 64 जीबी - 16,999 रुपये
8 जीबी + 128 जीबी - 18,999 रुपये
स्मार्टफोन में 6.4 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले है. realme XT दो रंगों- पर्ल व्हाइट और पर्ल ब्लू में उपलब्ध होगा. यह स्मार्टफोन रीयलमी का पहला फोन है जिसमें बैक में 3डी बेंडिंग गोरिल्ला ग्लास 5 लगा है, जो फोन को स्क्रैच से बचाएगा. फ्रंट स्क्रीन भी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से बना है. फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 91.9 प्रतिशत तक है.
India’s first #64MPQuadCameraXpert, #realmeXT is here to win you over!
— realme (@realmemobiles) September 16, 2019
Price starts at 15,999
Sale today at 12 PM, on @Flipkart and https://t.co/V9zGzwxWS8 with One-Time Free Screen Replacement offer
Know more: https://t.co/ZTgi0RuxHD pic.twitter.com/GJfujsPqdE
फोन के बैक में चार कैमरों- 8MP+64MP+2MP+2MP का सेटअप है. फ्रंट में 16 मेगापिक्सल sonyIMX471 कैमरा लगा है. फोन में लेटेस्ट इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट्स स्कैनर Goodix 3.0 लगा है. realme XT स्मार्टफोन में snapdragon 712 AIE प्रोसेसर है जो आपको वीडियो गेम खेलने में बेहतरीन अनुभव कराएगा. बात करें मेमोर की तो इसमें 8जीबी रैम और 128 जीबी रोम है. इसमें 4000 एमएएच की बैटरी लगी है.
10:29 AM IST