₹2,000 छूट के साथ इतना सस्ता मिल रहा है Realme Narzo 70 Pro 5G फोन, फ्री में पाएं ईयरबड्स- धड़ाधड़ हो रही बिक्री
Realme Narzo 70 Pro 5G Sale: फोन खरीदने की प्लानिंग है तो आप कंपनी की ऑफिशियल साइट या फिर ई-कॉमर्स साइट पर विजिट कर सकते हैं. वहां पर स्पेशल डिस्काउंट के साथ ये अवलेबल है.
Realme Narzo 70 Pro 5G Sale: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. रियलमी के स्मार्टफोन पर तगड़ी छूट मिल रही है. (Realme Phones on Discount) Realme ने हाल ही में Narzo 70 5G फोन लॉन्च किया है, जिसकी सेल आज यानी 22 मार्च, 2024 से शुरू हो गई है. इसकी अर्ली वर्ड सेल लॉन्च वाले दिन से पहले ही शुरू हो गई थी. फोन को ग्राहक ई-कॉमर्स साइट्स और ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं. स्पेशल सेल में इस फोन पर तगड़ा डिस्काउंट दिया जाएगा.
फोन खरीदने की प्लानिंग है तो आप कंपनी की ऑफिशियल साइट या फिर ई-कॉमर्स साइट पर विजिट कर सकते हैं. वहां पर स्पेशल डिस्काउंट के साथ ये अवलेबल है. आइए जानते हैं फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन और ऑफर्स के बारे में.
Realme Narzo 70 Pro 5G की भारत में सेल
Realme Narzo 70 Pro 5G की सेल आज से लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी. ये दो वेरिएंट में अवलेबल है. 8GB RAM और 128GB स्टोरेज, जिसकी कीमत है 19,999 रुपये. वहीं दूसरा वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज है, जिसकी कीमत है 21,999 रुपये. ग्राहक इसे दो कलर ऑप्शन Glass Green और Glass Gold में खरीद सकते है.
सेल में कौन-कौन से हैं ऑफर्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सेल में HDFC और ICICI बैंक के कार्ड पर 2000 रुपये तक की छूट मिलेगी. इसके बेस वेरिएंट पर 1000 और टॉप वेरिएंट पर 2000 की छूट है. यानी कि आप इस स्मार्टफोन को 18,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं. साथ ही कंपनी एक ऐसा ऑफर दे रही है, जहां फोन खरीदने के साथ Realme Buds T300 भी फ्री में मिल रहा है. इतना ही नहीं, 10 हजार रुपये तक के Jio बेनिफिट्स मिलेंगे.
स्मार्टफोन के सभी फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 2400*1080 पिक्सल रेजलूशल वाला 6.7 इंच का HD AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. फोन में फोटोग्राफी के लिए बैक साइड में 50MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 2MP का मेक्रो लेंस दिया गया है.
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है. इसके अलावा, स्मार्टफोन Dimensity 7050 5G प्रोसेसर से लैस है. इसमें 67W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में USB Type-C पोर्ट मिलता है.
05:12 PM IST